छात्रवृत्ति के लिए जिलावार आंदोलन शुरू करेगा आजसू

रांची 8 दिसंबर (हि.स.)। आजसू छात्र संघ ने कहा है कि राज्य के 7 लाख विद्यार्थियों की पोस्ट–मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए शिक्षा के लिए भिक्षा : जनाक्रोश आंदोलन को आगे बढ़ाते हुए प्रत्येक जिले में छात्रों को गोलबंद किया जाएगा और आंदोलन शुरू किया जाएगा। 21 नवंबर को इस मुद्दे पर आजसू छात्र संघ ने लोकभवन पर प्रदर्शन कर राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा था। वहीं इस मामले में आजसू के विधायक निर्मल महतो ने भी विधानसभा में धरना दिया और विधानसभा अध्यक्ष के समक्ष विषय को उठाया।

यह बातें आजसू छात्र संघ के प्रदेश अध्यक्ष ओम वर्मा और वरीय उपाध्यक्ष ऋतुराज शाहदेव ने सोमवार को पार्टी कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में कही।

ओम वर्मा ने बताया कि 9 दिसंबर को हज़ारीबाग से जिलावार आंदोलन की शुरुआत होगी और यह आंदोलन राज्य के सभी जिलों में शुरू किया जाएगा एवं इसे लेकर पार्टी का प्रतिनिधिमंडल उपायुक्त को ज्ञापन सौंपेगा।

उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से सत्र 2024–25 की छात्रवृत्ति लंबित रखने का मामला घोर लापरवाही का प्रतीक है। छात्रों की समस्याएं सुनने में सरकार उत्सुक नहीं दिखती है।

वर्मा ने कहा कि आज कैम्पस से लेकर सड़क तक छात्र सरकार की अनदेखी से परेशान हैं। इसे लेकर हम अब आंदोलन को गांव-गांव और जिले-जिले में करेंगे। छात्रवृत्ति रूकेगी तो सरकार को इसपर हर मोर्चे पर जवाब देना ही होगा।

वहीं वरीय उपाध्यक्ष ऋतुराज शाहदेव ने कहा अब संघर्ष नया मोड़ ले चुका है। केवल रांची में नहीं राज्य के सभी जिलों में युवा सड़कों पर उतरेंगे। यह आंदोलन सिर्फ लाभार्थियों का नहीं, सामाजिक न्याय और अधिकारों की रक्षा का है।

मौके पर आजसू छात्र संघ के राजेश सिंह, रोशन नायक, अमन साहू सहित कई पदाधिकारी उपस्थित थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pathak