सड़क हादसे में पिता - पुत्र की मौत, मुआवजे की मांग को लेकर जाम

बाेकाराे, 8 दिसंबर (हि.स.)। चंदनकियारी के बनगडिया ओपी क्षेत्र में रविवार देर रात हुई दर्दनाक सड़क दुर्घटना में बाप-बेटे की मौत हो गई। मृतकों की पहचान बनगड़िया ओपी क्षेत्र के पर्वतपुर सिंह टोला निवासी कैलाश प्रसाद सिंह(59 )और उनके पुत्र कृष्णा सिंह उर्फ़ मनु (24) के रूप में हुई है। हादसे के बाद इलाके में तनाव का माहौल बन गया है।

परिजनाें ने बताया कि दोनों पिता पुत्र बगल में शादी पार्टी में महज 500 मीटर दुरी पर पर्वतपुर माजीटोला जा रहे थे। इसी क्रम में ओएनजीसी कंपनी के अधीन चल रही लक्ष्या पावर टेक प्राईवेट लिमिटेड की गाड़ी ( जेएच 10 बीजी 5887 )के चपेट में आय गये और घटनास्थल पर ही दोनों की मौत हो गयी।

मौके से चालक वाहन लेकर फरार हाे गया। लेकिन बाद में पकड़ा गया। परिजन को सोमवार सुबह 5 बजे घटना की जानकारी मिली। परिजन का रो रो कर बुरा हाल हो गया। मृतक कैलाश सिंह का दो पुत्र है। कृष्ण सिंह छोटे पुत्र था। परिजनों ने आरोप लगाया है कि ओएनजीसी के अधीन कार्यरत लक्ष्या पावर टेक की एक गाड़ी ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।

आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने दोनो शव को ओएनजीसी के जीसीएस प्लांट गेट पर रखकर मुआवजे की मांग शुरू कर दी। साथ ही चास–तलगड़िया पथ को बनगड़िया ओपी के समीप जाम कर दिया गया, जिससे आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया। घटना के संबंध में बताया गया कि कैलाश सिंह और कृष्णा सिंह शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे, तभी रास्ते में यह हादसा हो गया। सूचना मिलने पर बनगड़िया ओपी की पुलिस और सीओ रवि कुमार आनंद मौके पर पहुंचे। घटना स्थल पर ओएनजीसी पदाधिकारी,लक्ष्या पावर टेक के पदाधिकारी थाना चंदनकियारी,सियालजोरी, बनगडिया ओपी,आमलाबाद ओपी तथा चास मु. पुलिस पहुंच मामले का जायजा लिया ।

सीओ की उपस्थिति में ओएनजीसी अधिकारियों और स्वजनों के बीच वार्ता की कोशिश की गई, लेकिन देर शाम तक किसी तरह की सहमति नहीं बन पाई। आक्रोशित ग्रामीण मुआवजे और उचित कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे। पुलिस प्रशासन स्थिति को नियंत्रित करने में जुटा हुआ है। इलाके में तनाव की स्थिति बनी हुई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल कुमार