जेवीएम, श्यामली में 103 छात्रों को मिला सम्मान

रांची, 8 दिसंबर (हि.स.)। जवाहर विद्या मंदिर (जेवीएम), श्यामली के दयानंद सभागार में सोमवार को प्राथमिक विभाग (नर्सरी से द्वितीय) का वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया। शैक्षणिक सत्र 2024-25 में पढ़ाई और पाठ्येत्तर गतिविधियों में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले 103 छात्रों को इस अवसर पर सम्मानित किया गया।

सबसे अधिक अंक प्राप्त करने पर पहली कक्षा के मानवी बड़ाइक और यशराज को विशेष सम्मान दिया गया।

वहीं शैक्षणिक उत्कृष्टता में प्रथम कक्षा के बाजिशुन एरिक, यशिका कुमारी, सार्थक संस्कार, धैर्य ठक्कर, समायरा फातिमा, सुश्रिता नस्कर और आराध्या और द्वितीय कक्षा के देवप्रिय रॉय, अरुणिता रॉय, अक्षिता सिन्हा और आरवी जालुका को क्रमवार रैंक के आधार पर सम्मानित किया गया।

मौके पर प्राचार्य समरजीत जाना ने बच्चों को जीवन के हर पड़ाव पर गोल्ड बने रहने की सीख दी। प्राथमिक विभाग प्रभारी ममता दास ने बच्चों की उपलब्धि को माता-पिता और शिक्षकों की मेहनत का परिणाम बताया।

कार्यक्रम में बीएन झा, अनुपमा श्रीवास्तव, संजय कुमार, अमरिंदर कौर सलूजा, शीलेश्वर झा सुशील, दीपक सिन्हा, सुष्मिता मिश्रा, तनुजा सत्येंद्र, एलएन पटनायक सहित अन्‍य शिक्षिकाएं उपस्थित थीं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar