निगम कर्मियों की समस्याओं पर श्रम मंत्री को सौंपा ज्ञापन

रांची, 8 दिसंबर (हि.स.)। रांची नगर निगम के कर्मियों की समस्याओं को लेकर सोमवार को झारखंड नगर निकाय मजदूर यूनियन का एक प्रतिनिधिमंडल सोमवार को श्रम मंत्री संजय प्रसाद यादव से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन सौंपने के बाद यूनियन के अध्यक्ष भवन सिंह ने बताया कि प्रतिनिधिमंडल ने मंत्री से अनुरोध किया कि नगर निगम प्रशासक के साथ जल्द बैठक कर कर्मियों की लंबित समस्याओं का समाधान सुनिश्चित किया जाए।

उन्होंने बताया कि ज्ञापन में बोनस छुट्टी का भुगतान करने, गलत तरीके से हटाए गए छंटनीग्रस्त कामगारों की पुनर्बहाली करने, चार माह के बढ़े हुए डीए का भुगतान करने, वाशिंग अलाउंस की अदायगी और सभी मजदूरों को ईएसआई पर्ची एवं पहचान पत्र जारी करना शा‍मिल है।

प्रतिनिधियों ने कहा कि नगर निगम में श्रम कानूनों की अवहेलना हो रही है, जिस पर मंत्री का ध्यान आकृष्ट किया गया। यूनियन ने आरोप लगाया कि निगम में बड़ी संख्या में कार्यरत महिला मजदूरों को मातृत्व अवकाश देने के बजाय काम से हटाया जा रहा है। अपर प्रशासक की ओर से जिन मांगों पर पूर्व में सहमति दी गई थी, उनका आदेश अबतक जारी नहीं किया गया है, जिससे मजदूरों में व्यापक असंतोष है। यूनियन ने चेतावनी दी कि यदि स्थिति ऐसी ही रही तो हड़ताल और कामबंदी के सिवाय कोई विकल्प नहीं बचेगा।

मौके पर विधायक अरूप चटर्जी के नेतृत्व में झारखंड सीटू के महामंत्री भवन सिंह, विश्वजीत देव, नगर निकाय यूनियन के महामंत्री प्रकाश टोप्पो मौजूद थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar