रांची, 8 दिसंबर (हि.स.)। झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र में सोमवार को कांग्रेस के विधायक दल के नेता प्रदीप यादव ने सदन में हंसडीहा अस्पताल में हुई कराेडाें रुपये की चोरी का मामला उठाया और सरकार से मामले के दाेेषियाें के खिलाफ कडी कार्रवाई की मांग की।
वहीं बाद में मामले पर स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफ़ान अंसारी ने इस संबंध में प्रेस विज्ञप्ति जारी कर आपत्ति जताई। उन्होंने प्रदीप यादव के आरोपों को पूरी तरह भ्रामक और तथ्यहीन बताया। मंत्री ने कहा कि मामला सामने आते ही तुरंत कार्रवाई की गई
और मामले में प्राथमिकी दर्ज हो चुकी है। उन्होंने कहा कि इस मामले में पुलिस जांच कर रही है।
किसी भी स्तर पर मिलीभगत का कोई प्रमाण नहीं मिला है। मंत्री ने कहा कि दोषी चाहे कोई भी हो बख्शा नहीं जाएगा। मंत्री ने प्रदीप यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि सदन में इस तरह की भ्रामक और बढ़ा-चढ़ाकर पेश की गई जानकारी रखना उचित नहीं है। उन्होंने कहा कि प्रदीप यादव उनके वरिष्ठ नेता हैं और उनकी बातों को लोग महत्व देते हैं। ऐसे में तथ्यों पर आधारित बयान ही सदन की गरिमा के अनुरूप होता है। उन्होंने कहा कि गलत आंकड़ों से न केवल विपक्ष को मुद्दा मिलता है, बल्कि सरकार की छवि भी प्रभावित होती है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar



