छात्रों के लिए भौतिकी की विशिष्ट कक्षा का आयोजन

रामगढ़, 8 दिसंबर (हि.स.)। शहर के रामप्रसाद चंद्रभान सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में सोमवार को कक्षा 10 वीं के छात्र-छात्राओं के लिए भौतिक विषय की दूसरी बार विशिष्ट कक्षा का आयोजन किया गया। यह विशेष कक्षा विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रवीण ने ली। इसका उद्देश्य विद्यार्थियों को आगामी बोर्ड परीक्षा के लिए सशक्त रूप से तैयार करना है।

कक्षा के दौरान विद्यार्थियों को भौतिकी के महत्वपूर्ण अध्यायों, सूत्रों और बोर्ड परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रमुख प्रश्नों के समाधान की विस्तृत जानकारी विभिन्न प्रयोगों के माध्यम से दी गई। साथ ही छात्रों के सवालों का समाधान करते हुए कठिन विषयों को सरल भाषा में समझाया गया।

इस अवसर पर प्रधानाचार्य ने कहा कि बोर्ड परीक्षा विद्यार्थियों के जीवन का महत्वपूर्ण पड़ाव है। इसलिए प्रत्येक विद्यार्थी को नियमित अभ्यास और अनुशासन के साथ अध्ययन करना चाहिए। उन्‍होंने बताया कि इस तरह की विशेष कक्षाएं सभी विषयों की आयोजित की जा रही हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश