लेबर कोड रद्द कराने के लिए 10 को होगा विधानसभा के समक्ष प्रदर्शन
- Admin Admin
- Dec 08, 2025
रामगढ़, 8 दिसंबर (हि.स.)। मजदूर संगठन एक्टू मजदूर विरोधी लेबर कोड को रद्द कराने के लिए 10 दिसंबर को विधानसभा के समक्ष प्रदर्शन करेगा। इस प्रदर्शन को सफल बनाने के लिए सोमवार को रामगढ़ पार्टी कार्यालय में बैठक का आयोजन किया गया।
मौके पर एक्टू के जिला सचिव अमल घोषाल ने कहा कि 10 दिसंबर को झारखंड विधानसभा के समक्ष एक दिवसीय धरना प्रदर्शन आयोजित किया गया है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से पिछले 21 दिसंबर को 4 लेबर कोड की अधीसूचना जारी कर लागू कर दिया गया है।
उन्होंने कहा यह काला कानून मजदूरों की गुलामी का दस्तावेज है। उन्होंने कहा कि यह लेबर कोड साफ तौर पर देश के मेहनतकश मजदूरों के साथ कपटपूर्ण धोखा है। उन्होंने झारखंड विधानसभा में हेमंत सरकार की ओर से इन चार लेबर कोड बिल को ध्वनिमत से खारिज करने की मांग की जो केंद्र सरकार के खिलाफ सशक्त कदम होगा।
प्रदर्शन में रामगढ़ के अलावा पूरे राज्य से सैकडों मजदूरों की भागीदारी होगी।
मौके पर पार्टी के नेता देवकीनंदन बेदिया, ऐक्टू के सरयू बेदिया, अजीत बेदिया, जय किसन बेदिया मौजूद थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश



