वाहन जांच में 72,650 रुपये जुर्माना, पांच वाहन जब्त

रांची, 08 दिसंबर (हि.स.)। रांची शहर में सोमवार को जिला प्रशासन ने अलग-अलग जगहों पर ट्रक, हाइवा और डंपर जैसे भारी वाहनों की सघन जांच की। यह कार्रवाई जिला परिवहन पदाधिकारी अखिलेश कुमार ने किया। उन्होंने बताया कि अभियान का मकसद सड़क सुरक्षा बढ़ाना, ओवरलोडिंग रोकना और मोटरयान कानून का पालन कराना है।

इन जगहों पर हुई जांच: मोरहाबादी, बोडया, रिंग रोड, बीआईटी मेसरा और सिल्ली थाना क्षेत्र में अभियान चलाया गया।जांच में कई वाहनों में जरूरी दस्तावेज नहीं पाए गए।

इसके अलावा टैक्स, फिटनेस, बीमा, प्रदूषण प्रमाण-पत्र, बिना परमिट वाहन चलाने, ड्राइविंग लाइसेंस और ओवरलोडिंग की जांच की गयी। जांच में सभी कागजात में कमी पायी गयी।

इन नियमों के उल्लंघन पर प्रशासन ने कुल 5 वाहनों पर 72,650 रुपये का जुर्माना लगाया।

पांच वाहन जब्त किए गए

-हाइवा– मोरहाबादी टीओपी, वाहन – सिल्ली थाना वाहन– बीआईटी मेसरा टीओपी,

जिला परिवहन पदाधिकारी ने सभी वाहन मालिकों और चालकों से आग्रह करते हुए कहा है कि वे अपने वाहन के सभी कागजात हमेशा अपडेट रखें और ओवरलोडिंग न करें। नियम तोड़ने वालों पर आगे भी ऐसी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विकाश कुमार पांडे