न्यायालय के आदेश का समय पर पालन करे राज्य सरकार : मोर्चा

रांची, 8 दिसंबर (हि.स.)। झारखंड प्रदेश संयुक्त शिक्षक मोर्चा की राज्यस्तरीय बैठक सोमवार को भारतीय मजदूर संघ, धुर्वा कार्यालय में आयोजित हुई।

बैठक की अध्यक्षता प्रांत संयोजक आशुतोष कुमार और संचालन मोर्चा के प्रदेश संयोजक अमीन अहमद ने किया।

बैठक में झारखंड उच्च न्यायालय की ओर से शिक्षकों को उत्क्रमित वेतनमान देने के आदेश पर खुशी जताई गई ।

मौके पर मोर्चा ने शिक्षा विभाग और राज्य सरकार से आग्रह किया कि न्यायालय के आदेश का निर्धारित समय सीमा में पूर्ण अनुपालन सुनिश्चित होना चाहिए।

प्रदेश संयोजक अमीन अहमद ने बताया कि छठे वेतन आयोग ने शिक्षकों के मूल वेतनमान 4500–7000 को उत्क्रमित कर 6500–10500 करने की अनुशंसा की थी, लेकिन लंबे समय तक इसका लाभ शिक्षकों को नहीं मिला। वर्ष 2014 में अधिसूचना के जरिए इसे लागू किया गया। लेकिन वित्त विभाग के पत्र के माध्यम से उस पर रोक लगा दी गई। अब उच्च न्यायालय ने शिक्षकों के पक्ष में निर्णय देते हुए आठ सप्ताह में उत्क्रमित वेतनमान निर्धारण और इसके बाद चार सप्ताह में बकाया भुगतान करने का आदेश दिया है। अब राज्य सरकार इस आदेश को समय पर पालन करे।

प्रदेश संयोजक विजय बहादुर सिंह ने कहा कि यह शिक्षकों का अधिकार है और इसके लिए सभी को एकजुट रहकर संघर्ष जारी रखना होगा।

बैठक में अमीन अहमद, विजय बहादुर सिंह, अरुण कुमार दास, आशुतोष कुमार, मक़सूद जफर हादी, राकेश कुमार, अजय कुमार, एनामुल हक़, अरुण कुमार सहित कई शिक्षक प्रतिनिधि मौजूद थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar