हिमाचल में एक्सीडेंट में पंजाब के युवक की मौत:तेज रफ्तार ट्रक ने मारी टक्कर, साथी गंभीर घायल, टी-स्टॉल पर मैगी खाने के लिए रुके
- Admin Admin
- Dec 10, 2025
कांगड़ा में बगलामुखी मंदिर के पास नेशनल हाईवे-503 पर बुधवार को एक हादसा हो गया। मुवारिकपुर–रानीताल नेशनल हाईवे पर देहरा के नजदीक ‘सीरा दा भरो’ नामक स्थान पर सड़क किनारे खड़े दो युवकों को सरिया से भरे ट्रक ने अचानक टक्कर मार दी। हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। दोनों युवक किसी काम से जालंधर से कांगड़ा की ओर जा रहे थे और रास्ते में मैगी खाने के लिए रुके थे। फिलहाल मृतक और घायल युवक की पहचान नहीं हो सकी है। तेज रफ्तार ट्रक ने मारी टक्कर जानकारी के अनुसार दोनों युवकों ने सड़क किनारे लगे एक खोखे पर चाय और मैगी का ऑर्डर दिया था। खोखा मालिक सुरिंदर के मुताबिक, वे जैसे ही मैगी तैयार करने के लिए बर्तन में पानी डालने लगे, तभी तेज रफ्तार ट्रक ने स्टॉल के पास खड़े युवकों को अपनी चपेट में ले लिया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि साथ खड़ा खोखा भी ट्रक की चपेट में आ गया। हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन को भगाकर करीब एक किलोमीटर आगे रोककर खड़ा हो गया। खोखा मालिक ने स्कूटी से पीछा कर ट्रक को खोज निकाला। उनका आरोप है कि ट्रक चालक शराब के नशे में था। मौके पर पहुंची 108 एम्बुलेंस ने घायल युवक और ट्रक ड्राइवर दोनों को सिविल अस्पताल देहरा पहुंचाया। घायल की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस जांच में जुटी इस बीच, ट्रक ड्राइवर कुलदीप ने अपना बचाव करते हुए कहा कि उसके ट्रक से हादसा नहीं हुआ है। उसने दावा किया कि जब वह वहां से गुजरा, तब सड़क पर पहले से ही खून पड़ा था। ट्रक बनुड़ से सरिया लेकर गग्गल कांगड़ा की ओर जा रहा था। स्थानीय लोग हादसे के लिए NH किनारे अवैध रूप से लगे खोखों और प्रशासन की लापरवाही को जिम्मेदार मान रहे हैं। लोगों का कहना है कि सड़क किनारे बिना अनुमति दुकानों और वाहनों का खड़ा होना बड़े हादसों को दावत दे रहा है। रानीताल चौकी पुलिस मौके पर पहुंचकर दुर्घटना के कारणों की जांच में जुट गई है। पुलिस ने मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है।



