कुल्लू में हेरोइन के साथ पकड़े 5 नशा तस्कर:इनमें 2 युवक पंजाब के; ड्रग सप्लाई की अंतरराज्यीय सप्लाई चेन का खुलासा
- Admin Admin
- Dec 10, 2025
कुल्लू पुलिस ने मादक पदार्थों के खिलाफ अभियान में बड़ी सफलता हासिल की है। भुंतर थाना टीम ने हाथीथान गोल चौक के पास नाकाबंदी के दौरान एक कार से 20 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) बरामद किया। इस मामले में कार में सवार पांच युवकों को गिरफ्तार किया गया है। अंतरराज्यीय सप्लाई चेन का खुलासा गिरफ्तार किए गए आरोपियों में कुल्लू के भुंतर निवासी कुलदीप (23), सन्नी कुमार (34) और राज कुमार (33) शामिल हैं। इनके साथ ही पंजाब के अमृतसर जिले के अजनाला निवासी शबीर सिंह (24) और सन्नी (18) को भी पकड़ा गया है। पंजाब से जुड़े इन आरोपियों की गिरफ्तारी से हेरोइन की अंतरराज्यीय सप्लाई चेन का खुलासा हुआ है। अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस पुलिस ने पांचों आरोपियों के खिलाफ भुंतर थाने में मादक पदार्थ अधिनियम (NDPS Act) की धारा 21, 25 और 29 के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस अब बरामद नशीले पदार्थ की खरीद-फरोख्त के स्रोत और पूरे नेटवर्क का पता लगाने के लिए गहन जांच कर रही है। अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि नशे के कारोबार में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। एसपी मदन लाल ने की समीक्षा बैठक इन सफलताओं के बीच, पुलिस लाइन बाशिंग में पुलिस अधीक्षक मदन लाल की अध्यक्षता में एक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इसमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव चौहान सहित सभी वरिष्ठ अधिकारियों और थाना प्रभारियों ने भाग लिया। एसपी मदन लाल ने बताया कि ये गिरफ्तारियां जिले में नशे के नेटवर्क को ध्वस्त करने के विशेष अभियान का हिस्सा हैं। तस्करों पर सख्त कार्रवाई के आदेश उन्होंने सभी थाना प्रभारियों को लंबित मामलों का शीघ्र निपटारा करने और नशा तस्करी में संलिप्त व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए।



