हिमाचल में ठंड से जमने लगे झरने:पंजाब में कोहरे में ट्रक ने बाइक सवार कुचले, एक की मौत; चंडीगढ़ में एयर क्वालिटी और खराब
- Admin Admin
- Dec 06, 2025
हिमाचल में ठंड बढ़ने से अब झरनों का पानी जमने लगा है। पहाड़ी क्षेत्रों में तापमान माइनस में चला गया है। ठंड बढ़ने के बाद अब पर्यटन स्थलों पर टूरिस्ट भी बढ़ने लगे हैं। रोहतांग दर्रा के पास बर्फबारी होने से वहां भी आवाजाही बढ़ रहा है। लाहौल घाटी के कोकसर में झरने में बर्फ जम गई है। इनके साथ किन्नौर, लाहौल स्पीति और चंबा के अधिक ऊंचे क्षेत्रों में भी इसी तरह बहता पानी जम रहा है। वहीं मंडी में ब्यास नदी और बिलासपुर में भाखड़ा बांध के आसपास कोहरे के कारण विजिबिलिटी 50 मीटर से नीचे आ गई। प्रदेश में 3 शहरों में टेम्प्रेचर माइनस और 28 शहरों में 10 डिग्री से नीचे हो गया है। उधर पंजाब-चंडीगढ़ के 8 शहरों में सर्दी बढ़ने से प्रशासन ने यलो अलर्ट लगा दिया है। आदमपुर और फरीदकोट में तापमान 2-3 डिग्री दर्ज किया गया है। चंडीगढ़ में एयर क्वालिटी और खराब हो गई है, AQI 222 दर्ज किया गया। फरीदकोट में घना कोहरा होने से एक सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई। जबकि 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हिमाचल में कोहरे और बर्फबारी से जुड़े PHOTOS... 3 शहरों में तापमान माइनस में पहुंचा लगातार गिर रहे तापमान के बाद शनिवार को हिमाचल के तीन शहरों में तापमान माइनस में चला गया। लाहौल स्पीति के ताबो का न्यूनतम तापमान माइनस -4.4 डिग्री, कुकुमसैरी का माइनस -5.6 डिग्री और कल्पा का तापमान माइनस -0.6 तक पहुंच गया। वहीं मैदानी इलाकों में भी तापमान जीरो डिग्री के आसपास पहुंच गया है। हमीरपुर के सुजानपुर, ऊना और सोलन में कोहरे के कारण विजिबिलिटी 100 मीटर से नीचे आ गई। बारिश-बर्फबारी के आसार मौसम विभाग के अनुसार, आज (6 दिसंबर) को प्रदेश में मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान है। हालांकि शिमला में आज सुबह से ही हल्के बादल छाए हुए हैं। रविवार को पहाड़ी क्षेत्रों में हल्की बारिश-बर्फबारी के आसार है। उधर, मैदानी इलाकों का तापमान शिमला से भी कम हो गया है। शिमला में शुक्रवार रात का तापमान 8.6 डिग्री रहा। हिमाचल के शहरों का मौसम... पंजाब में एक्सीडेंट के PHOTOS... पंजाब में कोहरे से एक्सीडेंट में एक की मौत पंजाब के फरीदकोट में शनिवार को तापमान 3 डिग्री दर्ज किया गया। सुबह के समय रोड पर घना कोहरा भी छाया रहा। सुबह सवेरे फिरोजपुर रोड पर ट्रक और बाइक के बीच टक्कर में एक युवक की मौत हो गई। ट्रक ड्राइवर समेत 4 लोग घायल हो गए। मृतक की पहचान गांव अराईयांवाला कलां निवासी सुखचैन सिंह (16) के रूप में हुई, जबकि घायल हुए इसी गांव के जसवीर सिंह (15), जगजीत सिंह (16), सुखविंदर सिंह (17) और ट्रक ड्राइवर घायल हो गए। सभी का गुरू गोबिंद सिंह मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज चल रहा है। टक्कर के बाद बेकाबू हुआ ट्रक मृतक सुखचैन सिंह अपने 3 साथियों के साथ एक मैरिज पैलेस में काम करता था। शनिवार सुबह वह एक ही बाइक पर सवार होकर चारों लोग गांव वापस लौट रहे थे। जब वह फिरोजपुर रोड के पुल के पास पहुंचे तो एक ट्रक ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर के बाद ट्रक बेकाबू होकर सड़क पर पलट गया। उसमें भरी (धान) की बोरियां भी सड़क पर बिखर गई। थाना सिटी 2 के एसएचओ सुखदर्शन कुमार ने बताया कि मृतक के परिजनों की शिकायत पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।



