शिमला पुलिस ने 9 नशा तस्कर दबोचे:2 चंडीगढ़-पानीपत के रहने वाले, चौपाल का एक दंपति भी शामिल, 19 ग्राम चिट्टा बरामद

शिमला पुलिस ने नशे के खिलाफ चलाए अभियान में बड़ी कार्रवाई करते हुए जिले के अलग-अलग इलाकों से 9 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। इनमें एक दंपति भी शामिल है। पुलिस ने तीन मामलों में कुल 19.29 ग्राम चिट्टा/हेरोइन बरामद की है। सभी आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामले दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। रामपुर सब-डिवीजन की डिटेक्शन टीम ने सैंज-सुन्नी रोड पर एक HP-01aa-0787 की तलाशी ली तो गाड़ी से 6.33 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। इस मामले में निरमंड निवासी महेंद्र सिंह (39), दिवान सिंह (41) और महिंदर सिंह (42) को गिरफ्तार किया गया। ये तीनों एक ही वाहन में यात्रा कर रहे थे और नशे की खेप की तस्करी में शामिल थे। मामला पुलिस थाना कुमारसैन में दर्ज किया गया है। चंडीगढ़-हरियाणा के तस्कर ढली पुलिस ने दबोचे वहीं एक अन्य मामले में ढली थाना पुलिस ने 12.960 ग्राम चिट्टा बरामद किया। पुलिस ने मौके से पांच तस्करों को पकड़ा। इनमें चंडीगढ़ निवासी साहिल (27), पानीपत निवासी शुभम चौधरी (25), ननखड़ी निवासी अंकिता नेगी (26), चौपाल के ललित चौहान (32) और उनकी पत्नी महिमा चौहान (27) शामिल हैं। पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार किए गए आरोपियों में यह दंपति भी नशे की सप्लाई चेन से जुड़ा हुआ पाया गया है। नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश जारी है। वहीं ढली पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के एक पुराने मामले में नामजद आरोपी कुलदीप कुमार (39) निवासी ओड्डू दुर्गापुर को भी गिरफ्तार किया। इन आरोपियों को पुलिस जल्द कोर्ट में पेश कर रिमांड की मांग करेगी। इसके बाद इनसे पूछताछ करके ड्रग तस्करी में शामिल दूसरे लोगों की धरपपड़ को जाल बिछाएगी। नशे के खिलाफ मिशन क्लीन भरोसा जारी:SP SP शिमला संजीव गांधी ने बताया कि जिले में नशे के खिलाफ पुलिस का मिशन क्लीन भरोसा अभियान जारी है। तस्करी में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि नशे से जुड़ी गतिविधियों की जानकारी तुरंत साझा करें, ताकि ऐसे नेटवर्कों को जड़ से खत्म किया जा सके।