बनभूलपुरा केस की सुनवाई से पहले पुलिस ने चलाया सत्यापन अभियान
- Admin Admin
- Dec 01, 2025
हल्द्वानी, 1 दिसंबर (हि.स.)। बनभूलपुरा क्षेत्र में रेलवे की जमीन पर अतिेक्रमण मामले में मंगलवार काे उच्चतम न्यायालय से काेई फैसला आने से पहले स्थानीय प्रशासन चाैकन्ना हाे गया है। साेमवार तड़के सुबह से पुलिस ने संदिग्ध व्यक्तियों के सत्यापन के लिए अभियान चलाया गया। सत्यापन न होने पर 32 व्यक्तियों के विरुद्ध कार्रवाई कर जुर्माना वसूला गया।
एसएसपी नैनीताल डॉ. मंजूनाथ टीसी के निर्देश पर क्षेत्र को चार सेक्टरों में बांटकर अभियान चलाया गया। एसपी सिटी मनोज कत्याल के नेतृत्व में राजपत्रित अधिकारियों के अलावा बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनात रही। सेक्टर प्रभारी के रूप में एएसपी दीपशिखा, सीओ अमित कुमार, सीओ सुमित पांडे तथा सीओ रविकांत सेमवाल अपने-अपने क्षेत्रों में मौजूद रहे। पुलिस टीमों ने इंदिरा नगर, बड़ी रोड, छोटी रोड, शनिवार बाजार, ढोलक बस्ती, रेलवे स्टेशन व आसपास की बस्तियों में सघन चेकिंग की। बीडीएस टीम ने भी क्षेत्र में जांच कार्य किया। सुबह जिले के सभी मुख्य बैरियरों—बेलबाबा, आम्रपाली, हल्दूचौड़, गडप्पू, रामनगर रूट, बारापत्थर, भीमताल, खैरना, सुभाष नगर—पर पुलिस ने व्यापक चेकिंग की। वरिष्ठ अधिकारी स्वयं मौजूद रहे और टीमों को निर्देशित किया। शहर के अंदरूनी इलाकों में पैदल गश्त बढ़ाई गई तथा वाहनों, व्यक्तियों और सामान की सघन जांच की जा रही है।
इस अभियान के दौरान लगभग 350–400 लोगों का सत्यापन किया गया। सत्यापन पूर्ण न होने पर 32 व्यक्तियों के विरुद्ध पुलिस एक्ट में कार्रवाई करते हुए जुर्माना वसूला गया। वाहन चेकिंग के दौरान 10 वाहन चालकों पर चालान किया गया, जबकि एक चालक को नशे की हालत में वाहन चलाने पर गिरफ्तार कर उसका वाहन सीज किया गया। पुलिस ने कहा कि सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। किसी भी भ्रामक सूचना को गंभीरता से लिया जाएगा। जनपद पुलिस ने लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने, आवश्यक दस्तावेज साथ रखने और चेकिंग के दौरान सहयोग करने की अपील की है। किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को देने को कहा गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनुपम गुप्ता



