जयपुर वेटरन्स ऑनर्स रन मैराथन को लेकर जयपुर शहर में किया गया ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव

जयपुर, 5 दिसंबर (हि.स.)। भारतीय सेना का प्रतिष्ठित वार्षिक कार्यक्रम दक्षिण-पश्चिमी कमान की ओर से रविवार को जयपुर वेटरन्स ऑनर्स रन मैराथन का आयोजन किया जाना प्रस्तावित है। मैराथन के दौरान यातायात के सुगम एवं व्यवस्थित रूप से संचालन के लिए यातायात व्यवस्था की गई है।

पुलिस उपायुक्त यातायात सुमित मेहरडा के अनुसार मैराथन-21 किमी मैराथन रविवार प्रातः रामनिवास बाग के पिछले गेट से रवाना होकर जवाहर लाल नेहरू मार्ग, त्रिमूर्ति सर्किल, गांधी सर्किल, मालवीय नगर पुलिया,जवाहर सर्किल के सामने, जगतपुरा कट जवाहर सर्किल, नन्दपुरी तिराहा, नन्दपुरी अण्डरपास, हनुमान तिराहा से लगभग 50 मीटर पहले से यु टर्न कर वापस नन्दपुरी अण्डरपास,नन्दपुरी तिराहा, जगतपुरा कट जवाहर सर्किल से रोंग साईट, जवाहर सर्किल के सामने से (जवाहर सर्किल से अल्बर्ट हॉल की तरफ आने वाले मुख्य मार्ग के विपरीत मार्ग (रोंग साईट) पर) जवाहर लाल नेहरू मार्ग,मालवीय नगर पुलिया, गांधी सर्किल, त्रिमूर्ति सर्किल से रामनिवास बाग के पिछले गेट तक पहुंच कर समापन होगी।

मैराथन-10 किमी

मैराथन प्रातः रामनिवास बाग के पिछले गेट से रवाना होकर जवाहर लाल नेहरू मार्ग, त्रिमूर्ति सर्किल, गांधी सर्किल से ओटीएस चौराहा से वापस यू टर्न कर वापस (ओटीएस चौराहा से अल्बर्ट हॉल की तरफ आने वाले मुख्य मार्ग के विपरीत मार्ग (रोंग साईट) पर) ओटीएस चौराहा,गॉधी सर्किल, त्रिमूर्ति सर्किल से रामनिवास बाग के पिछले गेट तक पहुंच कर समापन होंगी।

मैराथन-5 किमी -

मैराथन प्रातः रामनिवास बाग के पिछले गेट से रवाना होकर जवाहर लाल नेहरू मार्ग, त्रिमूर्ति सर्किल, यूनिवर्सिटी के सामने से वापस यू टर्न कर (गॉधी सर्किल से अल्बर्ट हॉल की तरफ आने वाले मुख्य मार्ग के विपरीत मार्ग (रोंग साईड) पर) त्रिमूर्ति सर्किल से रामनिवास बाग के पिछले गेट तक पहुंच कर समाप्त होगी। मैराथन में भाग लेने वाले प्रतिभागी जिस मार्ग से जाएंगे उस मार्ग से वापस आयेंगे।

मैराथन के मार्ग पर सुबह पांच बजे से सभी प्रकार के भारी वाहनों का आवागमन निषेध रहेगा।

मैराथन के दौरान रामनिवास बाग से जवाहर सर्किल, जी.एस.आई कट मॉडल टाउन तक चलने वाले सामान्य यातायात को डायवर्ट कर समानान्तर मार्गों से संचालित किया जायेगा।

मैराथन के दौरान न्यू गेट, रामनिवास बाग पार्किंग गेट, म्यूजियम रोड एम.डी.रोड, आरोग्य पथ तिराहा, रामनिवास बाग गेट एमजीडी की तरफ से रामनिवास बाग के अन्दर जाने वाले सामान्य यातायात को डायवर्ट कर समानान्तर मार्गों से संचालित किया जायेगा।

मैराथन के दौरान सूचना केन्द्र से आरोग्य पथ तिराहे की तरफ जाने वाले सामान्य यातायात को सूचना केन्द्र से डायवर्ट कर टोंक पर रोड संचालित किया जायेगा।

नारायण सिंह तिराहा, धर्म सिंह सर्किल से त्रिमूर्ति सर्किल की तरफ आने वाले सामान्य यातायात को नारायण सिंह तिराहा से टोंक रोड एवं धर्म सिंह सर्किल से एमडी रोड पर डायवर्ट कर संचालित किया जायेगा।

आर.बी.आई. तिराहा से गणेश मंदिर की तरफ आने वाले सामान्य यातायात को आर.बी.आई तिराहा से टोंक रोड पर डायवर्ट कर संचालित किया जायेगा।

रामबाग चौराहा, तुलसी सर्किल से जेडीए चौराहा की तरफ आने वाले सामान्य यातायात को रामबाग चौराहा से टोंक रोड, तुुलसी सर्किल से शांति पथ पर डायवर्ट कर संचालित किया जायेगा। जनता स्टोर से यूनिवर्सिटी गेट की तरफ आने वाले सामान्य यातायात को जनता स्टोर से डायवर्ट कर संचालित किया जायेगा। गांधीनगर मोड, रॉयल्टी तिराहा से गांधी सर्किल की तरफ आने वाले सामान्य यातायात को गांधी नगर मोड से टोंक रोड, रॉयल्टी तिराहा से झालाना बाईपास पर डायवर्ट कर संचालित किया जायेगा। के.वी.1 तिराहा से बजाज नगर तिराहा की तरफ आने वाले सामान्य यातायात को के.वी. 01 तिराहा से डायवर्ट कर संचालित किया जायेगा। गोपालपुरा पुलिया, के.वी.03 तिराहा से ओ.टी.एस.चौराहा की तरफ आने वाले सामान्य यातायात कोगोपालपुरा पुलिया से टोंक रोड, के.वी.3 तिराहा से सालाना बाईपास पर डायवर्ट कर संचालित किया जायेगा।

केलगिरी रोड से मालवीय नगर पुलिया की तरफ आने वाले सामान्य यातायात को डायवर्ट कर समानान्तर मार्गो से संचालित किया जायेगा। दुर्गापुरा, गिरधर मार्ग से एस.एल.कट कि तरफ आने वाले सामान्य यातायात को डायवर्ट कर समानान्तर मार्गो से संचालित किया जायेगा। जवाहर सर्किल पर चलने वाले सामान्य यातायात को आवश्यकतानुसार डायवर्ट कर समानान्तर मार्गो से संचालित किया जायेगा। नंदपुरी तिराहा पर आने वाले सामान्य यातायात को आवश्यकतानुसार डायवर्ट कर समानान्तर मार्गो से संचालित किया जायेगा। हनुमान तिराहा से नंदपुरी तिराहा की तरफ आने वाले सामान्य यातायात को आवश्यकतानुसार डायवर्ट कर समानान्तर मार्गो से संचालित किया जायेगा।

दिल्ली रोड़ से सिन्धी कैम्प आने वाली रोड़वेज बसे चन्दवाजी से एक्सप्रेस हाईवे, रोड नम्बर 14 सीकर रोड़, अल्का तिराहा, चौमू पुलिया, पानीपेच तिराहा, चिन्कारा तिराहा, खासाकोठी से सिन्धी कैम्प आ सकेगी।

सिन्धी कैम्प से दिल्ली जाने वाली बसे सिन्धी कैम्प से मयंक तिराहा, पारीक कॉलेज मोड़, झोटवाड़ा रोड़, पानीपेच, चौमू तिराहा, रोड नम्बर 14 वी.के.आई, एक्सप्रेस हाईवे से दिल्ली रोड़ जा सकेगी। आगरा रोड़ से सिन्धी कैम्प आने वाली रोड़वेज बसे गुरुद्वारा मोड से घाटगेट चौराहा, सांगानेर गेट, मानप्राकश स्लिप लेन से अशोका मार्ग, अहिंसा सर्किल, गौ. प्रेस चौराहा, गौ. हॉस्टल चौराहा से सिन्धी कैम्प जा सकेंगी।सिन्धी कैम्प से आगरा रोड़ की तरफ जाने वाली रोड़वेज बसे सिन्धी कैम्प से गौ0 हॉस्टल चौराहा, एम.आई. रोड़, यादगार तिराहा, सांगानेर गेट, घाटगेट चौराहा, गुरुद्वारा मोड़ से आगरा रोड़ पर जा सकेंगी।मैराथन के मार्ग पर सभी प्रकार के वाहनों की पार्किंग निषेध रहेगी।

मैराथन में आने वाले वाहनों की पार्किंग स्थल

अल्बर्ट हॉल के पास पार्किंग स्थल पर,जे.डी.ए. की भूमिगत पार्किंग रामनिवास बाग के अंदर, भूमिगत पार्किंग के उपर रामनिवास बाग के अन्दर,

रामनिवास बाग चौराहा से पार्किग गेट तक रामनिवास बाग अन्दर की तरफ रहेगी। आमजन से अपील है कि उक्त कार्यक्रम के दौरान समानांतर मार्गों का प्रयोग करें।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश