पानीपत: उधार के पैसे मांगने पर मिली धमकी,युवक ने लगाई फांसी

पानीपत, 13 जनवरी (हि.स.)। पानीपत के गांव धर्मगढ़ में एक कर्जदार की धमकियों व मानसिक प्रताड़ना से तंग आकर युवक ने आत्महत्या कर ली। परिवार के अनुसार युवक ने गांव के ही एक व्यक्ति को 2 लाख रुपए उधार दिए थे, लेकिन पैसे वापस मांगने पर उसे जान से मारने की धमकियां दी जा रही थीं। जिसके चलते वह मानसिक तनाव में रहने लगा। तनाव के चलते 28 वर्षीय अजय ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

मृतक अजय के भाई दीपक ने थाना सदर में दी शिकायत में बताया कि उसके भाई अजय ने गांव के ही सुरजीत को दो लाख रुपए उधार दिए थे। जब भी अजय अपने पैसे मांगता, सुरजीत गाली गलौच पर उतर आता और उसे गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी देकर पैसे लौटाने से इनकार कर देता। दीपक के अनुसार, सुरजीत ने अजय से कहा था तू मुझसे अपने पैसे मत मांगा कर, वरना इसका अंजाम बहुत बुरा होगा। लगातार मिल रही धमकियों और मानसिक तनाव से परेशान होकर अजय ने सोमवार की शाम को अपने घर में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। शव का पंचनामा भर कर शव को पोस्टमार्टम के सिविल अस्पताल भेज दिया। मृतक के भाई की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी सुरजीत के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल वर्मा