गंगा में मिले युवती के शव की पहचान हुई, हरियाणा की रहने वाली थी मृतका
- Admin Admin
- Dec 20, 2025
हरिद्वार, 20 दिसंबर (हि.स.)। कनखल थाना क्षेत्र स्थित बैरागी कैंप के पास शुक्रवार को गंगा में मिली महिला के शव की शिनाख्त हो गई है। महिला की पहचान दीपांशी शर्मा के तौर पर हुई है। दीपांशी हरियाणा के सोनीपत की रहने वाली है। 24 साल की दीपांशी 18 दिसम्बर से लापता थी। पुलिस फिलहाल सुसाइड केस मान कर चल रही है। पोस्टमार्टम के बाद मौत की असली वजह का पता चल पाएगा।
सीओ सिटी शिशुपाल सिंह नेगी ने बताया कि दीपांशी शर्मा पुत्री दिनेश शर्मा की मिसिंग रिपोर्ट सोनीपत में दर्ज है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है। 19 दिसम्बर को कनखल में दीपांशी का शव गंगा में अटका मिला। परिजनों को सूचना दे दी गई है। फिलहाल सुसाइड की संभावना है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला



