हरिद्वार, 29 नवंबर (हि.स.)। श्यामपुर थाना क्षेत्र स्थित हरिद्वार-नजीबाबाद हाईवे पर दो ट्रकों में जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में एक ट्रक चालक की मौत हो गई, जबकि उसका क्लीनर गंभीर रूप से घायल हो गया है। घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां से उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक ट्रक चालक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है।
पुलिस के मुताबिक देर रात हरिद्वार नजीबाबाद हाईवे पर चंडी देवी रोपवे के सामने दो ट्रकों में आमने-सामने की टक्कर हो गई। टक्कर लगते ही दोनों ट्रक आगे से पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। इस हादसे में एक ट्रक चालक और उसका क्लीनर गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही श्यामपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को ट्रक से बाहर निकाला गया।
एम्बुलेंस की मदद से दोनों को जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां ट्रक चालक को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। गंभीर रूप से घायल क्लीनर को इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है। ट्रक चालक का नाम मोंटी उम्र 21 वर्ष है। वह हिमाचल का रहने वाला है।
श्यामपुर थाना प्रभारी मनोज शर्मा ने बताया एक ट्रक और टाटा 407 के बीच टक्कर हुई। एक ट्रक चालक की मौत हो गई है, जबकि उसका साथी क्लीनर घायल हो गया। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है। उसके परिजनों को भी सूचना दे दी गई है। मामले की जांच की जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला



