राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने सरकार के विकास कार्यों का किया बखान

हरिद्वार, 29 नवंबर (हि.स.)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड राज्य में चल रहे चौमुखी विकास एवं विभिन्न क्षेत्रों में राष्ट्रीय स्तर पर उत्कर्ष प्रदर्शन करने पर प्रोत्साहन एवं अन्य राष्ट्रीय पुरुस्कार दिए जाने के संबंध में राज्य सभा सांसद नरेश बंसल ने प्रेस क्लब सभागार में प्रेस प्रतिनिधियों से वार्ता की। जिसमें उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में आज उत्तराखंड न सिर्फ धार्मिक पर्यटन का केंद्र बन रहा है बल्कि आधुनिक बुनियादी ढांचे स्वास्थ्य, शिक्षा और रोजगार के क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ रहा है। केंद्र सरकार की 2 लाख करोड़ रुपये से अधिक की योजनाओं पर आज राज्य में कार्य चल रहा है। केदारनाथ, बद्रीनाथ मास्टर प्लान और चारधाम विकास में बाबा केदार की नगरी श्रीकेदारनाथ का पुनर्निर्माण कार्य आधुनिक तकनीक और पारंपरिक स्वरूप दोनों को ध्यान में रखकर किया गया है।

उन्होंने बताया कि बद्रीनाथ में मास्टर प्लान के तहत सड़क, पार्किंग, आवासीय सुविधाओं और तीर्थयात्रियों के लिए सभी सुविधाएं विकसित की जा रही हैं।

चारधाम यात्रा मार्ग का व्यापक कायाकल्प हो रहा है जिससे यात्रा और भी सुरक्षित सुविधाजनक और पर्यावरणीय रूप से टिकाऊ बनें। केदारनाथ और हेमकुंड साहिब के लिए रोपवे परियोजना बनने से श्रघ्द्धालुओं को यात्रा में समय की बचत होगी और स्थानीय लोगों के लिए रोजगार सृजन होगा, यह परियोजना एक विश्वस्तरीय पर्यटन ढांचे का उदाहरण बनने जा रही है।

ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन परियोजना उत्तराखंड की लाइफलाइन बनने जा रही है। हिमालयी क्षेत्र को रेल नेटवर्क से जोड़कर न सिर्फ जनसंपर्क बढ़ेगा बल्कि आपदा के समय राहत कार्यों में भी गति आएगी। पर्यटन, व्यापार और निवेश के नए अवसर खुलेंगे।

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना व प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के लाभ की चर्चा करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत दुर्गम पहाड़ी इलाकों को सड़क नेटवर्क से जोड़ा जा रहा है।प्रधानमंत्री आवास योजना में ग्रामीण एवं शहरी के तहत गरीब परिवारों को पक्के मकान दिए जा रहे हैं।

प्रधानमंत्री स्वरोजगार योजना और प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम युवाओं को स्व-रोजगार के अवसर और छोटे उघ्द्योगों के लिए वित्तीय सहायता दी जा रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के प्रयासों से राज्य के विकास को गति मिली है और इसका प्रमाण यह है कि उत्तराखंड ने नीति आयोग की एसडीजी इंडिया इंडेक्स 2013-24 रिपोर्ट में देश में पहला स्थान हासिल किया है।

मत्स्य पालन के क्षेत्र में उत्तराखंड को हिमालयी और उत्तर-पूर्वी राज्यों में अव्वल होने का प्रतिष्ठित पुरस्कार प्राप्त हुआ एवं 04 गांवों को सर्वश्रेष्ठ पर्यटन ग्राम पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। उत्तराखण्ड को बेस्ट एडवेंचर टूरिज्म डेस्टिनेशन और पर्यटन के सर्वागीण विकास के लिए प्रथम पुरस्कार मिला है। उत्तराखंड को राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार के अंतर्गत मोस्ट फिल्म फ्रेंडली पुरस्कार मिला है। प्रदेश में जड़े जमा चुके नकल माफियाओं का समूल नाश करते हुए अब तक 200 से अधिक अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुंचाया गया। इसके संरक्षण में अब तक 24 हजार से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरियां दी जा चुकी है।

यूसीसी लागू करने वाला पहला राज्य बनाना हो, धर्मातरण कानून दंगारोधी कानून हो, अवैध धार्मिक अतिक्रमणों पर कार्रवाई करते हुए प्रदेश की डेमोग्राफी और छवि संरक्षण एव संवर्धन का काम किया गया। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष आशुतोष शर्मा, सह मीडिया प्रभारी विकास तिवारी सहित अन्य प्रतिनिधि मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला