आवाहन अखाड़े के प्रतिनिधियों को मुख्यमंत्री की बैठक से बाहर निकाला गया, संतों में रोष
- Admin Admin
- Nov 28, 2025
हरिद्वार, 28 नवंबर (हि.स.)। अर्द्ध कुंभ को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ सभी अखाड़ों के प्रतिनिधियों के साथ होने वाली बैठक में
आवाहन अखाड़े के प्रतिनिधि संतों को प्रशासन ने शामिल नहीं होने दिया गया। इससे आवाहन अखाड़े के संतों में रोष है और उन्होंने इस बैठक का
बहिष्कार किया।
दरअसल, मुख्यमंत्री के साथ हाेने वाली बैठक के लिए मेला अधिकारी सोनिका ने सभी तेरह अखाड़ाें के प्रतिनिधियों को बुलावा भेजा था। इस बैठक
में प्रत्येक अखाड़े से दो-दो प्रतिनिधि शामिल होने थे। आवाहन अखाड़े के महंत सत्य गिरी महाराज के बाहर होने के कारण अखाड़े के दो प्रतिनिधि महंत गोपाल गिरी महाराज व थानापति सत्यनारायण गिरी बैठक में शामिल हाेने के कारण पहुंचे थे। इन संताें काे पुलिस एस्कॉर्ट बैठक स्थल तक लेकर आया, लेकिन बैठक में उन्हें यह कहकर बाहर कर दिया कि सूची में उनका नाम नहीं है, जबकि बैठक में अखाड़े के प्रतिनिधि शामिल होने थे। बैठक में शामिल न हाेने देने से आवाहन अखाड़े के संतों में रोष है। बैठक में शामिल होने आए महंत गोपाल गिरी महाराज ने बताया कि हरिगिरी ने उनकी उपस्थिति पर एतराज किया था, जिस कारण उन्हें बाहर किया गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला



