हरियाणा को मिले छह नए आईएएस अधिकारी

चंडीगढ़, 10 दिसंबर (हि.स.)। हरियाणा को छह नए आईएएस अधिकारी मिल गए हैं। यूपीएससी द्वारा सिविल सेवा परीक्षा 2024-25 का परिणाम इसी साल अप्रैल में जारी किया था, जिसके आधार पर इन अधिकारियों को हरियाणा कैडर अलॉट किया गया है। जिन अभ्यर्थियों को हरियाणा कैडर मिला है उनमें दो हरियाणावी मूल के हैं, जबकि बाकी चार उम्मीदवार दूसरे राज्यों से हैं। हरियाणा के ज्यादातर युवाओं को बाहरी राज्य मिले हैं।पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट के वकील हेमंत कुमार ने बताया कि मई में केंद्र के डीओपीटी विभाग ने हरियाणा समेत सभी राज्यों के मुख्य सचिवों को पत्र भेजा था, जिसमें नव चयनित आईएएस अधिकारियों के लिए प्रत्येक राज्य में कितनी रिक्तियां हैं, उनकी श्रेणी (इनसाइडर-आउटसाइडर) और जाति विवरण मांगा गया था।

हरियाणा कैडर के लिए कुल छह रिक्तियां थीं। इनमें से चार आउटसाइडर यानी बाहरी राज्यों के उम्मीदवारों के लिए थीं। जिनमें तीन ईडब्ल्यूएस (अनारक्षित) और 1 एससी (अनुसूचित जाति) केटेगरी का था। बाकी दाे इनसाइडर, यानी हरियाणा के मूल निवासियों के लिए थे। इनमें से एक ओबीसी और एक एसटी (अनुसूचित जनजाति) का पद था। हरियाणा में एसटी के लिए आरक्षण नहीं है, इसलिए इस बार इनसाइडर एसटी की रिक्ति को इनसाइडर ओबीसी के लिए बदल दिया गया।यूपीएससी 36वां रैक हासिल करे वाली उत्तर प्रदेश निवासी मुस्कान श्रीवास्तव, 53वां रैंक हासिल करने वाली पानीपत की शिवानी पांचाल, 56वें रैंक वाले दिल्ली निवासी विशाल सिंह, 222वें रैंक वाले उत्तराखंड निवासी अमितेज पंगते, 235वें रैंक वाले दिल्ली निवासी सोहम शैलेंद्र, 272वें रैंक वाले हरियाणा निवासी विवेक यादव को हरियाणा कैडर अलॉट किया गया है।हरियाणा की हर्षिता गोयल ने यूपीएससी 2024 की परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक दाे हासिल की, लेकिन उन्हें हरियाणा कैडर नहीं मिला। हर्षिता हिसार की रहने वाली हैं, लेकिन उनके पिता के साथ बचपन में गुजरात शिफ्ट होने और पढ़ाई वहीं करने के कारण उन्हें गुजरात कैडर आवंटित किया गया।

हरियाणा के आदित्य को उत्तर प्रदेश तथा दीपक को यूटी कैडर मिला है। हर्षिता गोयल की तरह 9वीं रैंक हासिल करने वाले हरियाणा के आदित्य विक्रम अग्रवाल को उत्तर प्रदेश कैडर मिला। 92वीं रैंक हासिल करने वाले हरियाणा के दीपक गोदारा को एजीएम यूटी कैडर मिला। 308वीं रैंक वाले हरियाणा के तेजस्व को पश्चिम बंगाल कैडर मिला। 376वीं रैंक हासिल करने वाले हरियाणा के जीतेंद्र कुमार को एजीएम यूटी कैडर मिला है,वहीं 439वीं रैंक वाले हरियाणा के विशाल को हिमाचल प्रदेश कैडर मिला।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा