शहीदी जोड़ मेले के अवसर पर हरियाणा के मुख्यमंत्री फतेहगढ़ साहिब में नतमस्तक हुए

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी पंजाब के फतेहगढ़ साहिब में माथा टेकते हुए


चंडीगढ़, 25 दिसंबर । शहीदी जोड़ मेले के अवसर पर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और पंजाब भाजपा के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष अश्वनी शर्मा, भाजपा पंजाब के जत्थे के साथ गुरुवार को श्री फतेहगढ़ साहिब पहुंचे और छोटे साहिबज़ादों तथा माता गुजरी जी की अनुपम शहादत को नतमस्तक होकर श्रद्धांजलि अर्पित की। दोनों नेताओं ने गुरुद्वारे में माथा टेककर सर्वत्र भलाई की अरदास की।

इस अवसर पर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि छोटे साहिबज़ादों की शहादत मानवता के इतिहास में अद्वितीय है, जो सत्य, धर्म और न्याय के लिए अडिग रहने की शाश्वत प्रेरणा देती है। उन्होंने कहा कि गुरु साहिबान की कुर्बानियां देश की आध्यात्मिक और नैतिक शक्ति की आधारशिला हैं। पंजाब भाजपा के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष अश्वनी शर्मा ने कहा कि शहीदी जोड़ मेला सिख इतिहास की महान विरासत को स्मरण करने का पावन अवसर है। उन्होंने कहा कि छोटे साहिबज़ादों और माता गुजरी जी की कुर्बानी हर पीढ़ी को अन्याय के खिलाफ दृढ़ता से खड़े होने का संदेश देती है।

---------------