दिल्ली रैली में एकजुट दिखेगी हरियाणा कांग्रेस, काेई गुट नहीं देगा अलग पहचान
- Admin Admin
- Dec 10, 2025
-दूसरे दलों में गए नेताओं की जल्द होगी वापसी
चंडीगढ़, 10 दिसंबर (हि.स.)। हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष राव नरेंद्र सिंह विधानसभा चुनाव में हार के कारणों पर टिप्पणी करते हुए कहा है कि वोट चोरी के साथ-साथ टिकट वितरण तथा गुटबाजी भी हार का कारण हो सकते हैं। अब पार्टी में अनुशासन को सर्वोपरि रखा जा रहा है। अनुशासनहीनता पर कार्रवाई हो रही है।
बुधवार को चंडीगढ़ स्थित कांग्रेस मुख्यालय में पत्रकारों से बातचीत में राव नरेंद्र ने कहा कि अब सभी नेताओं का पूरा फोकस हाईकमान के निर्देशानुसार दिए जा रहे कार्य करने पर है। 14 दिसंबर को दिल्ली में होने वाली रैली में 30 फीसदी भागीदारी हरियाणा की होगी।
राव नरेंद्र ने कहा कि इसके लिए प्रदेश को तीन जोन में बांटकर बैठकों का आयोजन किया जा रहा है। जिला अध्यक्षों, विधायकों, सांसदों तथा पूर्व प्रतिनिधियों को रैली में भीड़ जुटाने का लक्ष्य दिया गया है। दिल्ली में होने वाली रैलियों में हरियाणा के नेताओं द्वारा गुटों का प्रदर्शन करने पर राव नरेंद्र ने कहा कि इस रैली में कोई भी नेता अपने गुट का प्रदर्शन नहीं करेगा, बल्कि हरियाणा प्रदेश कांग्रेस का प्रदर्शन होगा। जिसके माध्यम से संदेश दिया जाएगा कि यह एक पार्टी की रैली है। कोई भी नेता रैली में खुद को या समर्थकों को अलग दिखाने का प्रयास नहीं करेगा।
एक सवाल के जवाब में कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि पार्टी पूरी मजबूती के साथ हरियाणा में होने वाले निगम चुनाव लड़ेगी। इसके लिए निगम स्तर पर नेताओं ने तैयारी शुरू कर दी है। बहुत जल्द बैठक बुलाकर निगम चुनाव के संबंध में निर्णय किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि पार्टी हाईकमान के साथ संगठन के विस्तार को लेकर चर्चा हो चुकी है। 14 दिसंबर की रैली के बाद इस पर काम शुरू होगा और जनवरी माह के दौरा प्रदेश कार्यकारिणी व जिलों में संगठन का गठन कर दिया जाएगा। चुनाव के दौरान दूसरे दलों में जाने वाले नेताओं के बारे में राव नरेंद्र ने कहा कि वह स्वयं उन लोगों को वापस बुलाने के लिए प्रयास कर रहे हैं। दूसरे दलों में जाने वाले लोगों को दोबारा कांग्रेस के साथ जोड़ा जाएगा। इस अवसर पर कांग्रेस के मीडिया प्रभारी संजीव भारद्वाज, वरिष्ठ नेता रणधीर राणा समेत कई नेता मौजूद थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा



