कांग्रेस ने निगम चुनाव के लिए बनाई जिला चुनाव समितियां

चंडीगढ़, 14 जनवरी (हि.स.)। हरियाणा में होने वाले अंबाला, पंचकूला एवं सोनीपत नगर निगम चुनावों को लेकर भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने तैयारियों को तेज कर दिया है। हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राव नरेंद्र सिंह ने बुधवार को जानकारी देते हुए बताया कि कांग्रेस नगर निगम चुनाव पूरे दमखम के साथ लड़ेगी तथा जीत सुनिश्चित करने के लिए ठोस और व्यावहारिक रणनीति पर काम किया जा रहा है। इसी क्रम में चुनावी प्रक्रिया को सुव्यवस्थित, प्रभावी एवं परिणामोन्मुखी बनाने के उद्देश्य से पार्टी द्वारा जिला स्तरीय विशेष चुनाव समितियों का गठन किया गया है।राव नरेंद्र सिंह ने कहा कि गठित चुनाव समितियां संगठनात्मक समन्वय, चुनावी तैयारियों, प्रचार-प्रसार, जनसंपर्क तथा चुनाव से जुड़ी सभी औपचारिकताओं को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी। पार्टी कार्यालय द्वारा जारी सूची के अनुसार प्रदेश अध्यक्ष राव नरेंद्र सिंह तथा नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा सभी कमेटियों में रहेंगे। पंचकूला निगम के लिए सांसद वरुण चौधरी, विधायक चंद्रमोहन, जिला अध्यक्ष अध्यक्ष संजय चौहान, अंबाला नगर निगम के लिए सांसद के अलावा विधायक निर्मल सिंह,एआईसीसी सचिव चेतन चौहान तथा अन्य वरिष्ठ नेता, सोनीपत नगर निगम के लिए सांसद सतपाल ब्रह्मचारी, जिला अध्यक्ष संजीव दहिया, कमल दीवान कई नेताओं को शामिल किया गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा