-डीजीपी ने कार्यभार संभालते ही ली प्रदेश के सभी अधिकारियों की बैठक
चंडीगढ़, 02 जनवरी (हि.स.)। हरियाणा के नव नियुक्त पुलिस महानिदेशक अजय सिंघल ने प्रदेश में बच्चियों के लापता होने की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए राज्य के सभी जिला पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिए हैं कि वह इस संबंध में विस्तृत डेटा तैयार करें और विशेष टीमें गठित कर उन्हें प्राथमिकता के आधार पर तलाशा जाए। उन्होंने इसे परम प्राथमिकता वाला विषय बताते हुए पूरी संवेदनशीलता और तत्परता से कार्य करने के निर्देश दिए।शुक्रवार को कार्यालय में पहले दिन बैठते ही उन्होंने करीब तीन घंटे तक प्रदेश के सभी पुलिस आयुक्तों, रेंज आईजी, जिलों के पुलिस अधीक्षकों, एसटीएफ अधिकारियों सहित करीब 700 पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ वीडियो कांफ्रैंसिंग से बैठक की।
डीजीपी अजय सिंघल ने सभी जिलों की जमीनी स्थिति की विस्तार से समीक्षा करते हुए अधिकारियों से उनके-अपने क्षेत्रों में कानून-व्यवस्था से जुड़ी प्रमुख चुनौतियों की जानकारी ली तथा उनसे इन चुनौतियों से निपटने के लिए ठोस, व्यावहारिक और समयबद्ध प्लान ऑफ एक्शन तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी जिला एसपी को दो दिन के भीतर अपराध नियंत्रण, ट्रैफिक प्रबंधन, नारकोटिक्स, साइबर अपराध, फिरौती से जुड़े मामलों, सुरक्षा व्यवस्था तथा अन्य संवेदनशील मुद्दों पर अपनी कार्ययोजना भेजने के निर्देश दिए।
उन्होंने अधिकारियों से पुलिसिंग को प्रोफेशनल पुलिसिंग में बदलने के निर्देश देते हुए कहा कि रेंज के आईजी अपने अधीनस्थ एसपी के साथ नियमित बैठक कर फील्ड में आने वाली चुनौतियों की समीक्षा करें। डीजीपी ने ढाबों पर अवैध हथियार लेकर घूमने वालों, ट्रैफिक जाम की समस्या, अवैध शराब कारोबार, नशा तस्करी, गैंगस्टरों की गतिविधियों, प्रॉपर्टी अपराधों तथा अपराध की दृष्टि से संवेदनशील स्थानों पर विशेष निगरानी रखने के निर्देश दिए। बैठक में एडीजीपी हरदीप दून, एडीजीपी सीआईडी सौरभ सिंह, एडीजीपी अमिताभ ढिल्लो, आईजी राकेश आर्य सहित कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा



