चंडीगढ़, 31 दिसंबर (हि.स.)। हरियाणा का प्रत्येक जिला अब विशेष खेलों व खिलाडिय़ों के रूप में पहचाना जाएगा। विद्यार्थियों के रूझान तथा क्षेत्र वासियों की मांग के आधार पर सरकार ने राज्य के प्रत्येक जिले में स्पोर्ट्स एक्सीलेंस सेंटर खोलने का फैसला किया है। नए साल में इस पर काम शुरू हो जाएगा।
इसके लिए जिला स्तर पर पीएमश्री और मॉडल संस्कृति स्कूलों का चयन किया गया है, जिन्हें मॉडर्न खेल सुविधाओं से लैस किया जाएगा। शिक्षा विभाग ने इस संबंध में बुधवार काे अधिसूचना जारी कर दी है। इसके लिए प्रत्येक जिले को एक-एक खेल अलॉट किया गया है। यह योजना खेल विभाग के माध्यम से लागू की जाएगी।
अधिसूचना के अनुसार, प्रदेश के पांच स्कूलों में कुश्ती व 5 में बॉक्सिंग व 4 स्कूलों में बैडमिंटन के एक्सीलेंस सेंटर होंगे। वहीं क्रिकेट के लिए केवल सिरसा जिले को चुना गया है। वहीं फतेहाबाद के बैजलपुर स्कूल में हॉकी का एक्सीलेंस सेंटर होगा। खिलाडिय़ों को मौसम की बाधा के बिना अभ्यास करने की सुविधा देने के लिए 15 जिलों में मल्टीपर्पज हॉल का निर्माण किया जाएगा। इन हॉल्स में बैडमिंटन, टेबल टेनिस, रेसलिंग, बॉक्सिंग और कबड्डी जैसे खेलों की ट्रेनिंग दी जा सकेगी। झज्जर के दुजाना में फुटबॉल के लिए विशेष घास वाला मैदान तैयार किया जाएगा।
फरीदाबाद के समयपुर और पंचकूला के सेक्टर-20 स्थित स्कूलों में आधुनिक स्विमिंग पूल बनाए जाएंगे। शिक्षा विभाग ने चयनित स्कूलों की सूची और विस्तृत प्रस्ताव वित्त विभाग को भेज दिया है। बजट की मंजूरी मिलते ही निर्माण कार्य के लिए फंड जारी कर दिए जाएंगे। विभाग का लक्ष्य है कि अगले शैक्षणिक सत्र की शुरुआत से पहले स्कूलों में इन केंद्रों का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाए, ताकि ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के प्रतिभाशाली छात्रों को अपने ही जिले में विश्वस्तरीय सुविधाएं मिल सकें।
जिला का नाम स्पोटर्स एक्सीलेंस सेंटर
अंबाला बेडमिंटन,टेबल टेनिस
भिवानी वॉलीबॉल
चरखी दादरी हैंडबॉल
फरीदाबाद स्विमिंग पूल
फतेहाबाद एस्ट्रो ट्रफ हॉकी ग्राउंड
गुरुग्राम वॉलीबाल
हिसार बाक्सिंग व कबड्डी
झज्जर फुटबॉल
जींद रेसलिंग व कुश्ती
कैथल जूडो
करनाल रेसलिंग व बैडमिंटन
कुरुक्षेत्र रेसलिंग व बॉक्सिंग
महेंद्रगढ़ बॉक्सिंग
नूंह रेसलिंग व बॉक्सिंग
पलवल बॉक्सिंग
पंचकूला स्विंमिंग पूल
पानीपत कबड्डी
रेवाड़ी बासकेटबॉल व कबड्डी
रोहतक वेटलिफ्टिंग व रेसलिंग
सिरसा बेडमिंटन व क्रिकेट
सोनीपत रेसलिंग
यमुनानगर वॉलीबॉल
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा



