अनिल विज ने सिरसा में पुलिस कर्मी एवं बिजली कर्मी किए निलंबित
- Admin Admin
- Nov 28, 2025
- कष्ट निवारण समिति की बैठक में आईं शिकायत पर की कार्रवाई
चंडीगढ़, 28 नवंबर (हि.स.)। हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने शुक्रवार को सिरसा में जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक की अध्यक्षता की। इसके बाद पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि आज बैठक में 17 शिकायतें आई, जिनमें से छह हल कर दी गई हैं और 11 अगली बैठक में रखी जाएंगी, जिनमें जानकारी मांगी गई है। शिकायतों के आधार पर आज दो कर्मियों को सस्पेंड किया गया है जिनमें एक पुलिस कर्मी शामिल है जबकि दूसरा बिजलीकर्मी है।
उन्होंने कहा कि वह शिकायतों के आधार पर इंसाफ करते हैं और जिसने गलत कार्य किया है, उसके खिलाफ कार्रवाई तो होगी। 31 पेड़ काटने के आरोप के मामले की जांच के लिए कमेटी बनाई गई है जोकि मौके पर जाकर देखेगी। यदि गड़बड़ी मिली तो वह उसपर भी एक्शन लेंगे।
गत दिनों कुरुक्षेत्र में गीता जयंती महोत्सव के दौरान ऊर्जा मंत्री अनिल विज को गाड़ी नहीं मिलने के प्रश्न पर विज ने कहा कि इसमें किसी का भी कोई दोष नहीं है। प्रशासन का भी दोष नहीं है, उनका कुरुक्षेत्र जाने का कोई कार्यक्रम नहीं था। मुझे तो न्यौता भी नहीं था, वह अंबाला एयरफोर्स स्टेशन पर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह का स्वागत करने गए थे। रक्षा मंत्री ने हेलीकॉप्टर में बैठते ही मुझे भी कुरुक्षेत्र जाने का अनुरोध किया और वह रक्षा मंत्री के साथ हेलीकॉप्टर में चले गए और कुरुक्षेत्र में उनकी कार में बैठकर ब्रह्मसरोवर चले गए। आगे कार में कोई और बैठ गया, बस इतनी सी बात थी जिसमें किसी का कोई दोष नहीं है। प्रदेश में खिलाडिय़ों की मौत के मामले में ऊर्जा मंत्री ने कहा कि दो खिलाड़ियों की जो मृत्यु हुई है, उसका उन्हें दुख है जिसकी जांच होगी और जो भी दोषी होगा उस पर कार्रवाई होगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा



