हरियाणा में दिग्विजय चौटाला समेत पांच जजपा नेताओं की सुरक्षा वापस

राजनीतिक बदले की कार्रवाई' : दुष्यंत चौटाला

चंडीगढ़, 10 दिसंबर (हि.स.)। हरियाणा पुलिस ने अभूतपूर्व कार्रवाई करते हुए हरियाणा के पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के नेतृत्व वाली जननायक जनता पार्टी के पांच नेताओं की सुरक्षा वापस ले ली है। जिन नेताओं की सुरक्षा वापस ली गई है उनमें दुष्यंत के छोटे भाई दिग्विजय चौटाला, दुष्यंत चौटाला के ससुर पूर्व एडीजीपी परमजीत सिंह अहलावत, गुरुग्राम से लोकसभा का चुनाव लड़ चुके प्रसिद्ध गायक राहुल फाजिलपुरिया, सोहना विधानसभा से चुनाव लड़ चुके विनेश गुर्जर और जजपा के वरिष्ठ नेता देवेंद्र कादियान की सिक्योरिटी वापस ली गई है। राहुल फाजिलपुरिया पर पिछले दिनों फायरिंग हुई थी, जिसकी शिकायत दुष्यंत चौटाला ने सरकार से की थी। दुष्यंत चौटाला के भाई दिग्विजय चौटाला को भी जान से मारने की धमकियां मिलने पर सिक्योरिटी उपलब्ध कराई गई थी।

हरियाणा पुलिस के सूत्रों का कहना है कि एक सामान्य प्रक्रिया के तहत इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया है, जबकि जेजेपी नेताओं ने कहा कि सुरक्षा हटाने का यह फैसला सरकार की बौखलाहट और राजनीतिक दबाव का परिणाम है। जिन नेताओं की सिक्योरिटी वापस ली गई है, उन्हें पहले धमकियां और फिर फायरिंग की घटनाओं के बाद सिक्योरिटी दी गई थी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा