हरियाणा ने गैंगस्टरों के महिमा मंडन पर अब तक 67 गीतों को किया बैन
- Admin Admin
- Jan 13, 2026
चंडीगढ़, 13 जनवरी (हि.स.)। हरियाणा पुलिस महानिदेशक अजय सिंघल ने कहा कि गैंगस्टर कल्चर और हथियारों की हिंसक छवि को बढ़ावा देने वाले गीतों पर स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) और साइबर यूनिट ने कार्रवाई करते हुए अब तक 67 गीतों को बैन कर दिया है। आने वाले दिनों में यह कार्रवाई और तेज की जाएगी।
हरियाणा पुलिस महानिदेशक अजय सिंघल ने मंगलवार को बताया कि एसटीएफ और साइबर टीमों द्वारा की गई गहन जांच में पाया गया कि ऐसे बहुत गीत हैं, जो युवाओं को प्रभावित करते हैं, गैंगस्टरों की दिखावटी चमक-दमक को महिमामंडित करते हैं और अपराध की ओर आकर्षित करते हैं।
इस रुझान को रोकते हुए हरियाणा पुलिस ने यूट्यूब, स्पॉटिफाई, अमेजन म्यूजिक, गाना और जियोसावन जैसे प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध 67 आपत्तिजनक गीतों डिजीटल कन्टेंट हटाया गया या ब्लॉक कर दिया है। पुलिस के महानिदेशक ने इस कार्रवाई को युवाओं और समाज के हित में उठाया गया महत्वपूर्ण कदम बताते हुए कहा कि अपराध संस्कृति को बढ़ावा देने वाले गाने अपराधियों को एक आदर्श के रूप में प्रस्तुत करते हैं और उनकी जिंदगी में ऐशो-आराम की छवि दर्शाते हैं जबकि सच्चाई बिल्कुल इससे विपरित है।
उन्होंने कहा कि हरियाणा पुलिस अब ऐसे गीतों को लगातार मॉनिटर कर रही है। आने वाले समय में इस दिशा में और भी सख्ती देखने को मिलेगी।
एसटीएफ के आईजी सतीश बालन ने बताया कि हरियाणा पुलिस द्वारा कलाकारों और गीतकारों के साथ नियमित बैठकें भी आयोजित की जाएंगी। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर अपराधियों की पोस्ट को लाइक व शेयर करने वाले लोगों पर भी एसटीएफ व साइबर की टीम द्वारा कड़ी नजर रखी जा रही है। ऐसे प्लेटफार्म का इस्तेमाल करके गैंगस्टर युवाओं को अपने गैंग में शामिल करते हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा



