हरियाणा: सीट बेल्ट नहीं लगाई ताे राेडवेज चालकाें पर हाेगी कार्रवाई

चंडीगढ़, 14 जनवरी (हि.स.)। हरियाणा रोडवेज ने बढ़ती धुंध और यात्रियों की सुरक्षा को लेकर बड़ा कदम उठाया है। रोडवेज बसों में चालकों को सीट बेल्ट लगाने की सख्त हिदायत दी गई है। यही नहीं, लापरवाही बरतने वाले चालकों के खिलाफ न केवल कार्रवाई होगी, बल्कि जुर्माना भी ठोका जाएगा।

हरियाणा रोडवेज के चालकों के लिए यातायात नियम कोई मायने नहीं रखते हैं। रोडवेज के चालक न तो सीट बेल्ट लगाना अनिवार्य समझते हैं और न ही यातायात नियमों की अनुपालना करने को तरजीह देते हैं।

राज्य परिवहन निदेशक ने रोडवेज चालकों की मनमानी पर कड़ा संज्ञान लेते हुए बुधवार को यात्रा के दौरान सीट बेल्ट की अनिवार्यता की है। निदेशक की ओर से सभी जीएम को सख्त हिदायत दी गई है कि जिन बसों में सीट बेल्ट नहीं है, उनमें उपलब्ध कराई जाए। चालकों को व्यक्तिगत रूप से हिदायत देने के निर्देश दिए गए हैं कि सीट बेल्ट लगाए बिना मार्गों पर बसों को संचालित न करें।

दरअसल, परिवहन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव के संज्ञान में हरियाणा रोडवेज बसों में चालक सीट बेल्ट न लगाकर बसों को सरपट दौड़ाते हैं, जिससे वह अपने साथ यात्रियों की सुरक्षा भी जोखिम में डाल रहे हैं। लिहाजा, अतिरिक्त मुख्य सचिव ने इस पर संज्ञान लेते हुए परिवहन निदेशक को कड़ी हिदायत दी है कि यदि कोई चालक बिना सीट बेल्ट लगाए पाया गया तो उसके खिलाफ जुर्माना लगाया जाएगा और विभागीय कार्रवाई भी की जाएगी। हरियाणा रोडवेज के बेड़े में कई बसें पुरानी हैं, जिनमें शुरू से सीट बेल्ट की व्यवस्था नहीं है, ऐसे में सभी डिपो महाप्रबंधकों को निर्देश दिए गए हैं कि वे चरणबद्ध तरीके से सीट बेल्ट की उपलब्धता सुनिश्चित करें और उनकी नियमित जांच कराएं, ताकि दुर्घटना की स्थिति में यात्रियों और चालक की जान को खतरा कम किया जा सके।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा