हरियाणा के स्कूलों में छुट्टियां बढ़ी, अब 19 को खुलेंगे स्कूल
- Admin Admin
- Jan 15, 2026
चंडीगढ़, 15 जनवरी (हि.स.)। हरियाणा में कड़ाके की ठंड के चलते प्रदेश सरकार ने राज्य के सभी स्कूलों में छुट्टियां बढ़ा दी हैं। पहले प्रदेश में शुक्रवार से स्कूल खोले जाने थे लेकिन अब 19 जनवरी को स्कूल खुलेंगे।
विद्यालय शिक्षा निदेशालय की तरफ से गुरुवार को जारी पत्र के अनुसार, हरियाणा में पिछले कई दिनों से कोहरा जमाव बिंदु पर आ चुका है। प्रदेश में कई दिनों से सूर्य नहीं देखा गया है। राज्य सरकार की तरफ से प्रदेश के सभी स्कूलों में एक जनवरी से 15 जनवरी तक छुट्टियां की गई थी, लेकिन ठंड को देखते हुए इनमें वृद्धि कर दी गई है।
निदेशालय ने स्पष्ट किया है कि अवकाश के दौरान सीबीएसई तथा आईसीएसई के निर्देशानुसार दसवीं तथा 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों को प्रेक्टिकल के लिए स्कूल में बुलाया जा सकता है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा



