क्लस्टर यूनिवर्सिटी ऑफ जम्मू की वॉलीबॉल टीम नॉर्थ ज़ोन इंटर-यूनिवर्सिटी टूर्नामेंट के लिए रवाना
- Neha Gupta
- Dec 08, 2025

जम्मू, 8 दिसंबर । क्लस्टर यूनिवर्सिटी ऑफ जम्मू ने अपनी वॉलीबॉल (पुरुष) टीम को नॉर्थ ज़ोन इंटर-यूनिवर्सिटी टूर्नामेंट के लिए औपचारिक रूप से रवाना किया, जो 9 से 12 दिसंबर तक सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ हरियाणा, महेंद्रगढ़ में आयोजित हो रहा है। विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित सेंड-ऑफ समारोह खिलाड़ियों के लिए उत्साह और प्रेरणा से भरा रहा। समारोह के दौरान रजिस्ट्रार, क्लस्टर यूनिवर्सिटी ऑफ जम्मू, मिस अंकुर महाजन ने टीम को शुभकामनाएँ देते हुए रवाना किया। उन्होंने खिलाड़ियों को अनुशासन, खेल भावना और दृढ़ संकल्प के महत्व पर बल दिया और कहा कि खेल न केवल व्यक्तित्व निर्माण में मदद करते हैं बल्कि आज विश्वविद्यालय में उभरती खेल संस्कृति को भी मज़बूत बनाते हैं। इस अवसर पर डीन स्टूडेंट्स वेलफेयर प्रो. डी.एस. मनहास और डायरेक्टर, फिजिकल एजुकेशन, डॉ. विनोद बक्शी भी मौजूद रहे। डॉ. बक्शी पूरे टूर्नामेंट के दौरान तकनीकी मार्गदर्शन प्रदान करेंगे, जिससे खिलाड़ियों के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की उम्मीद जताई जा रही है।
टीम में जतिन रायान, उदय कुमार, अमित कुमार, मोहम्मद आसिफ, चैतिन सिंह, नितिन मनहास, आफ़ताब अहमद, नितिन सिंह, रजत सिंह, आयुष महाजन और नेहल कुमार जैसे प्रतिभावान खिलाड़ी शामिल हैं, जिन्होंने प्रशिक्षण सत्रों के दौरान उत्कृष्ट कौशल और समर्पण का परिचय दिया है। खिलाड़ियों का चयन विश्वविद्यालय में विकसित हो रही खेल उत्कृष्टता को दर्शाता है। कुलपति प्रो. (डॉ.) के.एस. चंद्रशेखर ने अपने संदेश में खिलाड़ियों और फिजिकल एजुकेशन विभाग के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि ऐसे राष्ट्रीय स्तर के टूर्नामेंट छात्रों के आत्मविश्वास और अनुभव को बढ़ाते हैं तथा खेलों के माध्यम से युवाओं के समग्र विकास के प्रति विश्वविद्यालय की प्रतिबद्धता को मज़बूत करते हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि टीम उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विश्वविद्यालय का नाम रोशन करेगी। टीम के रवाना होते समय पूरे विश्वविद्यालय परिवार ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएँ दीं और सफलता की कामना की।



