चंपावत, 1 दिसंबर (हि.स.)। विश्व एड्स दिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, चंपावत ने जनपद के टनकपुर, चंपावत, लोहाघाट और बाराकोट सहित विभिन्न क्षेत्रों में विधिक साक्षरता और जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए।
इन कार्यक्रमों का मुख्य उद्देश्य आम नागरिकों और युवाओं को एचआईवी/एड्स के बारे में सही जानकारी, बचाव के उपाय तथा इसके सामाजिक और कानूनी पहलुओं से अवगत कराना था। इसी कड़ी में मल्लिकार्जुन स्कूल, लोहाघाट में एक विशेष शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में लोहाघाट और बाराकोट क्षेत्र के अधिकार मित्रों (पीएलवी) ने छात्र-छात्राओं को एड्स के दुष्प्रभाव, रोकथाम, मिथक और सच्चाई, सामाजिक सरोकार एवं कानूनी सुरक्षा के विषय में जानकारी प्रदान की।
अधिकार मित्रों ने युवाओं को साइबर सुरक्षा, आयुष्मान कार्ड और नशा मुक्ति जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर भी जागरूक किया। कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य राहुल देव, शिक्षक-शिक्षिकाओं और छात्रों ने सक्रिय रूप से भाग लिया।विद्यालय के प्रधानाचार्य राहुल देव ने इस अवसर पर कहा कि ऐसे शिविर छात्रों में स्वास्थ्य और कानूनी चेतना बढ़ाने के साथ-साथ उनमें सामाजिक जिम्मेदारी की भावना विकसित करने में सहायक होते हैं।
अधिकार मित्रों ने सांकेतिक गतिविधियों, संवाद और प्रश्नोत्तरी के माध्यम से छात्रों को उत्साहित किया। छात्र-छात्राओं द्वारा एड्स जागरूकता संबंधी एक लघु नाटिका का भी मंचन किया गया, जिसने कार्यक्रम को अधिक प्रभावी बनाया।कार्यक्रम का मुख्य संदेश स्वास्थ्य, सुरक्षा और कानूनी जागरूकता को जीवन का अभिन्न अंग बनाना था। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने भविष्य में भी ऐसे जागरूकता कार्यक्रमों को नियमित रूप से जारी रखने और अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने की योजना बनाई है।
हिन्दुस्थान समाचार / राजीव मुरारी



