जींद : अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत, एक गंभीर
- Admin Admin
- Dec 08, 2025
जींद, 8 दिसंबर (हि.स.)। गांव खांडा से उगालन रोड पर रविवार देर रात अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। बास थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है। सोमवार को नागरिक अस्पताल में मृतकों के शवों के पोस्टमार्टम को लेकर परिजन सुबह ही एकत्रित हो गए थे। चिकित्सकों की हडताल के चलते पोस्टमार्टम कार्रवाई के लिए पुलिस तथा परिजनों को परेशानी का सामना करना पड़ा। फिलहाल मृतकों के शवों को अस्पताल के शव गृह में रखवा दिया है।
गांव उगालन (हिसार) निवासी मोहन (22), अंकुश (22) तथा उनका हमउम्र संजीव बाइक पर सवार होकर बीती देर रात गांव खांडा से अपने घर जा रहे थे। रास्ते में अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। जिसमें तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना को अंजाम देकर चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया। परिजनों ने तीनों को गंभीर हालात में नागरिक अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने मोहन तथा अंकुश को मृत घोषित कर दिया। जबकि संजीव की हालात गंभीर देख पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया। घटना की सूचना पाकर बास थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और हालातों का जायजा लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा



