बोकारो, 1 दिसंबर (हि.स.)। बेरमो अनुमंडल अंतगर्त तेनुघाट पिकनिक स्थल पर सोमवार को एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक के सिर और चेहरे पर गंभीर चोट के गहरे निशान पाए गए हैं। स्थानीय लाेगाें ने आशंका जताते हुए कहा है कि उसकी हत्या कहीं और की गई और शव को यहां फेंका गया है।
सुबह जब ग्रामीण शौच के लिए उस क्षेत्र गए हुए थे,तभी उन्होंने शव को देखा और स्थानीय ग्रामीणों ने तुरंत तेनुघाट पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची तेनुघाट ओपी प्रभारी भजन लाल महतो ने जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया , थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है और उसके सिर और चेहरे पर लगे घावों से मृत्यु हुई है।
थाना प्रभारी ने कहा कि शव को तेनुघाट में पोस्टमार्टम कर दिया गया है फिलहाल बोकारो बीजीएच अस्पताल में रखा जाएगा ताकि कोई रिश्तेदार या परिचित सामने आ सके। पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गई है। स्थानीय पुलिस ने मामले को हत्या मानकर आरोपिताें की तलाश में छानबीन शुरू कर दी है। इस घटना ने इलाके में भय का माहौल पैदा कर दिया है। पुलिस ने ग्रामीणों से अपील की है कि अगर किसी को मृतक की पहचान हो तो वह तुरंत ओपी थाना से संपर्क करें ताकि मामले का खुलासा हो सके। यह घटना स्थानीय प्रशासन और पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बन गई है, और जल्द से जल्द सुलझाने की दिशा में कार्रवाई तेज हो रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल कुमार



