कोरबा :अवैध धान के विक्रय पर नियंत्रण के ल‍िए जिला प्रशासन द्वारा की जा रही सतत कार्रवाई

कोरबा, 5 दिसम्बर (हि.स.)। खरीफ वर्ष 2025-26 में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के मंशानुसार समर्थन मूल्य पर पंजीकृत किसानों से धान उपार्जन कार्य तेजी से जारी है। साथ ही जिले में अवैध धान के विक्रय पर प्रभावी नियंत्रण लगाने हेतु जिला प्रशासन द्वारा निरंतर कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में कलेक्टर अजीत वसंत’ के मार्गदर्शन में एसडीएम कोरबा सरोज महिलांगे के निर्देशन में आज शुक्रवार को कोरबा के भैंसमा तहसील अंतर्गत 03 स्थानों पर कड़ी कार्रवाई की गई एवं लगभग 122.40 क्विंटल धान जब्त किया गया है।

जिसके अंतर्गत भैंसमा तहसीलदार के के लहरे एवं राजस्व विभाग की टीम द्वारा तहसील अंतर्गत ग्राम गिद्कुंवारी के किराना व्यवसायी उसियर यादव पिता पंचम यादव के गोदाम का निरीक्षण के दौरान बिना वैध दस्तावेज के भंडारित 200 बोरी (लगभग 80 किवंटल ) धान की जब्त कर सुपुर्दनामे की कार्यवाही किया गया है। इसी प्रकार एक अन्य किराना व्यवसायी जितेंद्र अग्रवाल द्वारा किसान राजू बंजारा के घर 80 बोरी ( लगभग 32 क्विंटल) धान अवैध रूप से रखे पाए जाने पर जब्ती की कार्यवाही की गई है।

साथ ही कृषि उपज मंडी बरपाली में टोकन सत्यापन के दौरान ग्राम फूलसरी निवासी एतन सिंह का 26 बोरी ( लगभग 10.40 क्विंटल) डलवा धान (गर्मी फसल का ) अमानक स्तर का पाए जाने के कारण राजस्व विभाग द्वारा जब्त कर कृषि उपज मंडी के सुपुर्द किया गया है। प्रशासन द्वारा अवैध धान के परिवहन, भंडारण एवं विक्रय पर आगे भी इसी प्रकार सख्त कार्यवाही जारी रहेगी।

हिन्दुस्थान समाचार/हरीश तिवारी

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी