सिरसा: रोडवेज कर्मचारियों ने सरकार की वादाखिलाफी के विरोध में किया धरना प्रदर्शन
- Admin Admin
- Dec 08, 2025
सिरसा, 8 दिसंबर (हि.स.)। हरियाणा रोडवेज कर्मचारियों ने सोमवार को सरकार पर वादाखिलाफी के आरोप लगाते हुए सिरसा के बस अड्डा पर रोष प्रदर्शन किया। धरना दे रहे कर्मचारियों को संबोधित करते हुए सर्व कर्मचारी संघ के जिला प्रधान मदनलाल खोथ व जिला सचिव रमेश कुमार सैनी ने कहा कि सरकार व परिवहन मंत्री द्वारा रोडवेज कर्मचारियों को बुलाकर भी उनकी मांगों का समाधान नहीं किया जा रहा।
कर्मचारी नेताओं ने कहा कि जनता का पैसा प्राइवेट बस मालिकों को दोनों हाथों से लुटाया जा रहा है। कोरोना काल में हरियाणा रोडवेज की बस और रोडवेज कर्मचारियों ने कड़ी मेहनत करके यूपी, बिहार जैसे दूर दराज के इलाकों में भी मजदूरों को अपने गंतव्य तक पहुंचाने का काम किया। इन कर्मचारियों को प्रोत्साहित करने की बजाय सरकार ने उन्हें उस समय का ओवर टाइम तक नहीं दिया। उन्होंने मांग की कि कोरोना काल के समय का भुगतान रोडवेज विभाग में भी सरकार द्वारा जमा किया जाए।
उन्होंने कहा कि सरकार ने वायदाखिलाफी करते हुए कोरोना काल के दौरान किलोमीटर स्कीम की बसों का संचालन न होने पर भी उन्हें 50 करोड़ रुपए की सौगात दी जा रही है, जिसका रोडवेज कर्मचारी पुरजोर विरोध कर रहे हैं। इसके अलावा ग्रुप डी के कर्मचारियों को सिरसा डिपो में ओवर टाइम, बकाया नाइट अलाउंस और एलटीसी का भुगतान नहीं किया गया है। ऐसे में रोडवेज कर्मचारियों को एक बार फिर आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ा है। उन्होंने मांग की कि कर्मचारियों की सभी समस्याओं का बातचीत के जरिए तुरंत समाधान किया जाए। रोडवेज कर्मचारियों के साथ सरकार की दो-तीन दौर की बातचीत में जिन मांगों पर सहमति बनी थी उन मांगों को तुरंत लागू किया जाए अन्यथा रोडवेज कर्मचारी कोई बड़ा आंदोलन करने से भी पीछे नहीं हटेंगे। अगर मांगें नहीं मानी गई तो 22 फरवरी के प्रदर्शन में प्रदेशभर के कर्मचारी बढ़ चढक़र हिस्सा लेंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Dinesh Chand Sharma



