बूंखाल मेला इस बार रहेगा दिव्य और भव्य: डॉ. धन सिंह

राठ क्षेत्र के प्रसिद्ध बूखाल मेला आज, तैयारियां पूरी

पौड़ी गढ़वाल, 5 दिसंबर (हि.स.)। पौड़ी जनपद का प्रसिद्ध बूंखाल मेला आज शनिवार को पूरे धार्मिक उत्साह और पारंपरिक धूमधाम के साथ आयोजित होने जा रहा है। मेले में प्रदेश के कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत मुख्य रूप से हिस्सा लेंगे। मंत्री डॉ. रावत ने बताया कि इस वर्ष बूंखाल मेला दिव्य और भव्य स्वरूप में आयोजित करने के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

उन्होंने संबंधित विभागों को पार्किंग, पेयजल, साफ–सफाई, सुरक्षा व्यवस्था और यातायात प्रबंधन को सुदृढ़ रखने के निर्देश दिए हैं, ताकि भक्तों और आगंतुकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। मंत्री ने कहा कि बूंखाल मेला धार्मिक और सांस्कृतिक दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है। स्थानीय आस्था का यह पारंपरिक पर्व वर्षों से क्षेत्र की पहचान रहा है। इस बार मेले में प्रसिद्ध लोकगायक प्रीतम भरतवाण अपने विश्वविख्यात जागरों की प्रस्तुति देंगे, जिसकी श्रोताओं को बेसब्री से प्रतीक्षा रहती है। उनकी प्रस्तुति से बूंखाल क्षेत्र भक्तिमय और आध्यात्मिक माहौल से गूंज उठेगा।

डा.धन सिंह रावत ने बताया कि वार्षिक मेले में प्रतिभाग कर क्षेत्रवासियों से भेंट करेंगे साथ हीं विभिन्न गांवों में जनसम्पर्क कर जनता की समस्याएं सुनेंगे। इस दौरान वे विद्यालयों, महाविद्यालयों, चिकित्सा इकाइयों और विकास कार्यों का औचक व स्थलीय निरीक्षण भी करेंगे। बताया कि रविवार को फरासू में लिफ्ट सिंचाई योजना का शिलान्यास करेंगे और फरासू व चमधार के भूस्खलन जोनों का निरीक्षण करेंगे, जिनके ट्रीटमेंट हेतु हाल ही में 90 करोड़ रुपये की स्वीकृति मिली है। इसके अतिरिक्त वे स्वीत गांव में रेल लाइन परियोजना से प्रभावित भू-स्वामियों को मुआवजा राशि के चेक वितरित करेंगे साथ ही उप जिला चिकित्सालय श्रीनगर में निर्मित टाइप-5 आवासों का लोकार्पण करेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / कर्ण सिंह