उत्तरबहनी में ‘साइलेंट हेरिटेज, स्पीकिंग फेसेज़’ कला प्रदर्शनी में प्राचीन अभिमुक्तेश्वर मंदिर की विरासत को नए स्वर मिले

जम्मू,, 2 दिसंबर (हि.स.)।

पुरमंडल के उत्तरबहनी स्थित प्राचीन श्री अभिमुक्तेश्वर जी शिव मंदिर परिसर में ‘साइलेंट हेरिटेज, स्पीकिंग फेसेज़’ शीर्षक से एक प्रभावशाली कला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस प्रदर्शनी को प्रसिद्ध मूर्तिकार रविंदर जम्वाल ने प्रस्तुत किया जिसका उद्देश्य मंदिर की ऐतिहासिक वास्तुकला और सांस्कृतिक विरासत को नए स्वर में उजागर करना था। 300 वर्ष पुराने मंदिर के अवशेषों और अनूठी बनावट से प्रेरित होकर कलाकार ने समाचार-पत्र, चार्ट पेपर, रंगों और दैनिक उपयोग की सामान्य वस्तुओं के माध्यम से कलात्मक चित्रों की प्रस्तुति दी, जो अतीत और वर्तमान के बीच एक भावनात्मक सेतु बनाती हैं। कार्यक्रम का उद्घाटन भाजपा नेता एवं पूर्व मंत्री एम.के. अजतशत्रु सिंह ने कियाजिसमें कई सम्मानित अतिथियों ने शिरकत की और कलाकार की रचनात्मकता की सराहना की। रविंदर जम्वाल इससे पहले भी अपनी इंस्टॉलेशन कला के माध्यम से क्षेत्रीय पौराणिक धरोहर को प्रदर्शित कर चुके हैं और हाल ही में उन्होंने सेंटर फॉर कल्चरल रिसोर्सेज एंड ट्रेनिंग की सीनियर फेलोशिप (2021–22) पूरी की है।

यह प्रदर्शनी न केवल कला का अनूठा प्रदर्शन थी बल्कि पुरमंडल की ऐतिहासिक व धार्मिक विरासत को नई नजर से देखने का सफल प्रयास भी रही।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता