सामूहिक विवाह के लिए चयनित अभ्यर्थियों की अधिकारियों ने फिर शुरू की जांच
- Admin Admin
- Dec 01, 2025
सामूहिक विवाह 4 और 5 दिसम्बर काे : डीएम मुरादाबाद, 01 दिसम्बर (हि.स.)। सामूहिक विवाह के लिए चयनित अभ्यर्थियों की अधिकारियों ने फिर जांच शुरू कर दी है। दो दिन बाद अभ्यर्थियों के नामों को अंतिम रूप दिया जाएगा। जिलाधिकारी अनुज सिंह ने साेमवार काे बताया कि प्रदेश सरकार की योजना के तहत सामूहिक विवाह के लिए 4 और 5 दिसम्बर की तिथियां तय की हैं। जिले में सामूहिक कार्यक्रम में 567 बेटियों का विवाह होगा। प्रदेश सरकार ने प्रति विवाह की रकम बढ़ाकर एक लाख कर दी है। इस मामले में ब्लॉक स्तर पर पात्रों का चयन किया गया है।
जिलाधिकारी के अनुसार बताया कि चार दिसंबर को सर्किट हाउस के पीछे बुद्धि विहार में आर्थिक रूप से कमजोर लोगों की बेटियों की शादियां होंगी। डीएम ने पर्यवेक्षण के लिए एसडीएम सदर और ठाकुरद्वरा को अधिकारी बनाया है। कार्यक्रम के नोडल अधिकारी अपर नगर आयुक्त, बीडीओ मुरादाबाद और बीडीओ भगतपुर होगे। इसी प्रकार पांच जून को कुंदरकी, कांठ और बिलारी की बेटियों का सामूहिक विवाह कराने के लिए स्थान का चयन किया जा रहा है।
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल



