पुलिस ने पीड़िता को लौटाई ठगी की धनराशि

पौड़ी गढ़वाल, 5 दिसंबर (हि.स.)। पुलिस ने एक साइबर ठगी की पीड़िता को उसकी धनराशि वापस दिलवाई है। पुलिस ने तीन चरणों में हुई ट्रांजेक्शन प्रक्रिया को ट्रैक कर ठगी की धनराशि को पीड़िता के खाते में रिकवर करवाया। एसएसपी सर्वेश पंवार ने बताया कि बीती 17 मई को पाबौ निवासी एक महिला ने कोतवाली पौड़ी में शिकायती पत्र दिया।

इस दौरान उन्होंने बताया कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने स्वयं को उनके पिता का परिचित बताते हुए अपने परिजन के अस्पताल में भर्ती होने संबंधी आपातकालीन स्थिति बताकर तुरंत आर्थिक सहायता की मांग की। बताया कि उन्होंने उसके झांसे में आकर धनराशि पेटीएम के माध्यम से ट्रांसफर कर दी। बाद में ठगी का अहसास होने पर पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस टीम ने पीडिता को 88 हजार की धनराशि सुरक्षित उसके खाते में वापस कराई।

हिन्दुस्थान समाचार / कर्ण सिंह