मिंज स्टेडियम में  राज्य स्तरीय अंतर-प्रमंडल खो-खो बालिका प्रतियोगिता का भव्य आगाज

गोपालगंज, 2 दिसंबर (हि.स.)।खेल भावना, उत्साह और ऊर्जा से भरे माहौल में 2 दिसंबर को मिंज स्टेडियम में राज्य स्तरीय अंतर प्रमंडल विद्यालय खो-खो बालिका खेल प्रतियोगिता 2025-26 का भव्य शुभारंभ हुआ। जिले में पहली बार इतने बड़े स्तर पर आयोजित हो रही इस प्रतियोगिता की शुरुआत जिला पदाधिकारी पवन कुमार सिन्हा द्वारा पारंपरिक दीप प्रज्ज्वलित कर की गई। इसके बाद उन्होंने फीता काटकर प्रतियोगिता का औपचारिक उद्घाटन किया तथा टॉस संपन्न कराकर पहले मैच की शुरुआत कराई।

शुभारंभ के दौरान डीएम ने दोनों टीमों की खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। उन्होंने खिलाड़ियों के खेल कौशल की सराहना करते हुए उन्हें बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया। डीएम ने मेहनत, अनुशासन, रणनीति और टीम स्पिरिट को सफलता का मूल मंत्र बताते हुए कहा कि खेल न सिर्फ व्यक्तित्व का विकास करते हैं बल्कि आत्मविश्वास भी बढ़ाते हैं।

प्रतियोगिता का पहला मैच मगध मंडल और पटना मंडल के बीच खेला गया। मैच तेज रफ्तार, फुर्ती और दांव-पेंच से भरपूर रहा। दोनों टीमों ने शानदार तालमेल और स्पीड का प्रदर्शन किया, लेकिन अंत में मगध मंडल की टीम ने दमदार खेल दिखाते हुए बढ़त बनाई। मगध मंडल को 10 प्वाइंट तो पटना मंडल को 4 प्वाइंट मिला। मगध ने 6 अंकों के अंतर से पटना को मात देकर प्रतियोगिता में विजयी शुरुआत की। उनकी फुर्ती, समन्वय और रणनीतिक खेल की सराहना अधिकारियों, प्रशिक्षकों और दर्शकों ने जमकर की।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Akhilanand Mishra