हिसार हवाई अड्डा के समीप एकीकृत विनिर्माण क्लस्टर स्थापना पर मंथन

उपायुक्त महेंद्र पाल ने संबंधित विभागों के अधिकारियों की बैठक ली

सभी तय प्रक्रियाएं नियमानुसार तथा उच्च मानकों के अनुरूप पूर्ण करने के दिए

निर्देश

हिसार, 11 दिसंबर (हि.स.)। महाराजा अग्रसेन हवाई अड्डा के समीप सरकार द्वारा

एकीकृत विनिर्माण क्लस्टर स्थापित किए जाने की कार्य योजना बारे उपायुक्त महेंद्र पाल

ने संबंधित विभागों के अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में उन्हें अवगत करवाया गया कि

एकीकृत विनिर्माण क्लस्टर स्थापित किए जाने को लेकर 22 दिसंबर को हरियाणा

राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा जनसुनवाई की जाएगी। इस दौरान एनवायरमेंट असेसमेंट

इंपैक्ट सहित अन्य मुद्दों पर आमजन के आपत्ति एवं सुझाव तथा सवाल लिए जाएंगे।

बैठक में संबंधित विभागों के अधिकारियों को बताया गया कि सिविल एविएशन विभाग

द्वारा वर्तमान के औद्योगिक क्षेत्र में विस्तार किए जाने का प्रस्ताव है। भूमि एकीकृत

विनिर्माण क्लस्टर स्थापित किए जाने के लिए आयोजित की जाने वाले जनसुनवाई में कोई भी

व्यक्ति भाग ले सकता है। उपायुक्त महेंद्र पाल ने अधिकारियों को कहा कि एकीकृत विनिर्माण

क्लस्टर स्थापित किए जाने का लक्ष्य औद्योगिक विकास की गति को तेज करने के साथ-साथ

बड़ी संख्या में लोगों के लिए प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार पैदा करना है।

इसके लिए

बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर प्रदान किया जाएगा ताकि बड़ी कंपनियां यहां निवेश कर सकें। उन्होंने

अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी तय प्रक्रियाएं नियमानुसार तथा उच्च मानकों के अनुरूप

पूर्ण की जाएं। इस संबंध में अधिक जानकारी देते हुए प्रबंधक कंवलजीत सिंह ने बताया कि एकीकृत

विनिर्माण क्लस्टर के लिए लगभग 2988 एकड़ भूमि चिन्हित की गई है। पहले चरण में

1605 एकड़ भूमि को विकसित किया जाएगा। एनआईसीडीसी हरियाणा आईएमसी हिसार प्रोजेक्ट लिमिटेड

केंद्र सरकार व हरियाणा सरकार का ज्वाइंट वेंचर है, जो एकीकृत विनिर्माण क्लस्टर को

विकसित करने के लिए है और अमृतसर-कोलकाता औद्योगिक गलियारे का हिस्सा है।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर