युवा राजपूत सभा टीम को नुड देव स्थान पर चिब बिरादरी की समिति द्वारा सम्मानित किया गया
- Admin Admin
- Dec 07, 2025
जम्मू, 7 दिसंबर (हि.स.)।
चिब बिरादरी नुद देव स्थान की समिति ने युवा राजपूत सभा (वाईआरएस) के नवनिर्वाचित अध्यक्ष के सम्मान में एक भव्य अभिनंदन कार्यक्रम का आयोजन किया। मनदीप सिंह रिम्पी, कोर कमेटी के सदस्य और सभा के संस्थापकों के साथ। यह कार्यक्रम सौहार्दपूर्ण और उत्साहपूर्ण माहौल में आयोजित किया गया, जो राजपूत समुदाय और बड़े पैमाने पर समाज के उत्थान के लिए काम करने वाले सामाजिक संगठनों के बीच मजबूत बंधन को दर्शाता है।
राजपूत समुदाय और बड़े पैमाने पर समाज के उत्थान के लिए काम करने वाले सामाजिक संगठनों के बीच मजबूत बंधन को दर्शाता है। इस अवसर पर चिब बिरादरी के अध्यक्ष शमशेर सिंह ने का औपचारिक अभिनंदन किया। मनदीप सिंह रिंपी ने उन्हें युवा सशक्तिकरण और समाज सेवा के प्रति उनके नेतृत्व और समर्पण के लिए सम्मान और मान्यता के रूप में एक पारंपरिक शॉल भेंट की और माला पहनाई। राष्ट्रपति के साथ-साथ चिब बिरादरी की पूरी समिति ने युवा राजपूत सभा की नवनिर्वाचित टीम को हार्दिक बधाई दी और भविष्य की सामाजिक पहल में उनके पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता



