शिमला, 05 दिसंबर (हि.स.)। राजधानी शिमला में पुलिस ने नशे के खिलाफ कार्रवाई जारी रखते हुए चिट्टा तस्करी के एक मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया है। यह मामला थाना सदर शिमला के तहत दर्ज किया गया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गुरूवार देर शाम एएसआई पुनीत शर्मा स्पेशल सेल शिमला की टीम ने स्थानीय बस स्टैंड शिमला के पास, गुरुद्वारा के नजदीक गश्त के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति को रोका। तलाशी लेने पर आरोपी के कब्जे से 5.860 ग्राम चिट्टा (हेरोइन) बरामद किया गया।
आरोपी की पहचान करण घई (32) पुत्र अश्वनी घई, निवासी कृष्णा नगर, शिमला के रूप में हुई है। पुलिस ने मौके पर ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और उसके खिलाफ थाना सदर में एनडीपीएस एक्ट की धारा 21 के तहत मामला दर्ज किया गया।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि नशे के खिलाफ अभियान जारी है और शहर में नशा तस्करी व नशा सेवन पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। आरोपी को आज कोर्ट में पेश कर रिमांड के लिए आवेदन किया जाएगा, ताकि यह जांच की जा सके कि वह चिट्टा कहां से ला रहा था और इसके पीछे और कौन लोग शामिल हैं।
पुलिस ने आम जनता से भी अपील की है कि नशे से जुड़े किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें, ताकि समाज को नशे के खतरनाक प्रभावों से बचाया जा सके।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा



