शिवानी को न्याय दिलवाने के लिए स्कूली छात्रों ने किया प्रदर्शन
- Admin Admin
- Dec 04, 2025
बाराबंकी, 4 दिसंबर (हि.स.। नगर पंचायत हैदरगढ़ की निवासिनी शिक्षिका शिवानी वर्मा को बिहार प्रांत के नरपतगंज में गोली मारकर निर्मम हत्या करने वाले हत्यारों पर कड़ी कार्यवाही को लेकर प्रकाश इंटर कालेज के छात्राओं ने मृतका की तस्वीर लेकर प्रदर्शन किया, गौरतलब हो कि मृतका बचपन से इसी कालेज से शिक्षा-दीक्षा लिया था।
जानकारी के अनुसार नगर पंचायत के पूरे मितई वार्ड निवासी लक्ष्मीकांत वर्मा जो जनपद के तहसील फतेहपुर में राजस्व निरीक्षक के पद पर तैनात हैं। वह मूल रूप से थाना शिवगढ़ जनपद रायबेरली के निवासी हैं बच्चों को शिक्षित कराने के लिए वह हैदरगढ़ नगर में बीते कई वर्षो से अपना निजी माकान बनवाकर रह रहे हैं। राजस्व निरीक्षक की तीन पुत्री क्रमशः जूली, ज्योति और शिवानी और दो पुत्र अनुराग और अंकित है। स्थानीय नागरिकों के मुताविक तीनाें बेटियां बिहार में शिक्षिका हैं और दो पुत्र अभी पढ़ाई कर रहे हैं। बुधवार की दोपहर राजस्व निरीक्षक को बिहार पुलिस से सूचना मिली की उनकी पुत्री शिवानी को अज्ञात बदमाशों ने उस समय गोली मारकर हत्या कर दी जब वह विद्यालय पढ़ाने जा रही थी। मृतक शिवानी अपनी सभी बहनों मे सबसे छोटी थी। जैसे ही इसकी जानकारी नगर के नागरिकों को मिली वैसे ही लोगों में शोक की लहर दौड़ गई, मृतका के घर पर नागारिकों का तांता लग गया।
मृतका शिवानी नगर के प्रकाश इंटर कालेज में बचपन से पढ़ी लिखी थी, बुधवार को विद्यालय प्रबंधक पंकज यादव और छात्र-छात्राओं को शिवानी की हत्या होने की जानकारी हुई तो सभी में शोक की लहर दौड़ गईं। प्रबंधक श्री यादव ने शोक प्रकट करते हुए कहा कि शिवानी विद्यालय की टापर छात्रा थी आज जो उसके साथ घटना घटी वह अत्यंत दुःखद और अक्षम्य अपराध है। प्रधानाचार्य पशुपति नाथ पाण्डेय ने कहा कि आज विद्यालय परिवार स्तब्ध है, इस हृदयविदारक घटना को अंजाम देने वाले हत्यारों को बिहार सरकार कठोर से कठोर कार्यवाही करे, जिससे बिटिया व उसके परिवार वालों को न्याय मिल सके। इस दौरान विद्यालय की छात्राओं ने दो मिनट का मौन रखा और हाथों में शिवानी की तस्वीर लेकर हत्यारों पर कार्यवाही को लेकर प्रदर्शन भी किया। इस दौरान विद्यालय का समस्त छात्र एवं छात्राएं मौजूद रही।
शिवानी की अंतिम यात्रा में पहुंचे एसडीएम राजेश
मृतका शिवानी का शव परिजनों द्वारा बिहार से लेकर शाम लगभग 04 बजे हैदरगढ़ नगर पहुंचा जहां लोग काफी देर से इंतजार कर रहे थे। बिलम्ब होता देख परिजनों ने शव को पैतृक निवास स्थान शिवगढ़ जनपद रायबरेली के लिए रवाना हो गए। मृतक शिवानी का शव हैदरगढ़ आने की जानकारी जैसे ही उपजिलाधिकारी राजेश विश्वकर्मा को हुई तो वह भी शव के साथ मृतक के पैतृक आवास पर गए और परिजनों को ढ़ाढस बंधाते हुए अंतिम संस्कार तक रूकने के पश्चात वापस हुए। अंतिम संस्कार में लेखपाल, राजस्व निरीक्षक के अलावा हैदरगढ़ नगर से बढ़ी संख्या में लोग पहुंचे और अंतिम यात्रा में शामिल हुए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / पंकज कुमार चतुवेर्दी



