धमतरी : देमार के दो पेट्रोल पंपों में युवक की गुंडागर्दी, महिला से छेड़छाड़ – संचालक से मारपीट, आग लगाने की धमकी

कार्रवाई न होने पर पेट्रोल पंप व गैस सेवाएँ बंद करने की चेतावनी, चैंबर ऑफ कॉमर्स भी उतरेगा मैदान में

धमतरी, 12 दिसंबर (हि.स.)। देमार क्षेत्र में दो पेट्रोल पंपों पर एक युवक द्वारा खुलेआम उत्पात मचाने, महिला स्टॉफ से छेड़छाड़ करने, कर्मचारियों को धमकाने और संचालक से मारपीट करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। घटना के पांच दिन बाद भी आरोपी की गिरफ्तारी न होने से संचालकों में भारी आक्रोश है। पीड़ितों ने चेतावनी दी है कि जल्द कार्रवाई न होने पर पेट्रोल पंप और गैस सेवाएँ बंद की जाएँगी।

घटना सात दिसंबर की शाम लगभग सात बजे की है। देमार का रहने वाला ‘धूम’ नामक युवक—जो इलाके में नशे और गुंडागर्दी के लिए बदनाम है—सबसे पहले गोड़ प्यूल्स पेट्रोल पंप पहुँचा। वहाँ उसने पेट्रोल भरवाने आए ग्राहकों को धमकाया कि यदि किसी ने महिला कर्मचारी से बात की तो वह चाकू मार देगा। उसने महिला स्टाफ का हाथ पकड़कर जबरन अपने साथ ले जाने की कोशिश भी की। किसी तरह महिला ने खुद को छुड़ाया। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद है। इसके बाद आरोपी कुछ दूरी स्थित श्री दंतेश्वरी पेट्रोल पंप पहुँचा, जहाँ उसने स्टॉफ के साथ गाली-गलौज कर हंगामा किया। संचालक के पहुँचने पर वह केबिन तक घुस गया और उन्हें चाकू मारने की धमकी दी। बाहर आने पर युवक ने स्टील डस्टबिन से वार करने की कोशिश की। इतना ही नहीं, उसने पेट्रोल नोज़ल उठाकर खुद को आग लगाने की धमकी दी, जिससे वहां दहशत फैल गई। नोज़ल लॉक होने से बड़ा हादसा टल गया। जानकारी के अनुसार घटना के अगले दिन संचालक ने अर्जुनी थाने में आवेदन देकर सीसीटीवी फुटेज भी सौंपा। पुलिस उसकी तलाश कर रही है, लेकिन आरोपी अभी भी फरार बताया जा रहा है। थाना प्रभारी राजेश जगत ने जल्द कार्रवाई की बात कही है। घटना ने पेट्रोल पंप संचालकों में रोष पैदा कर दिया है। उनका कहना है कि यदि जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई तो जिले के पेट्रोल पंप संचालन बंद किए जाएंगे।

चैंबर ऑफ कॉमर्स करेगा प्रदर्शन:

इंडेन गैस संचालक मोहन अग्रवाल ने बताया कि यदि कठोर कार्रवाई नहीं हुई तो चैंबर ऑफ कॉमर्स प्रदर्शन करेगा। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में युवतियों के कार्यस्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करना आवश्यक है और आउटर क्षेत्रों में बढ़ती लूट की घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस गश्त बढ़ाई जाए। धमतरी शहर और आसपास 8–10 किमी के दायरे में लगभग 25 पेट्रोल पंप संचालित हैं। संचालकों का कहना है कि ऐसी घटनाएँ लगातार बढ़ रही हैं और सुरक्षा के बिना वे काम नहीं कर सकते। प्रशासन क्या कदम उठाता है, इस पर सबकी नजरें टिकी हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा