जींद : बंटवारे व नफरत की राजनीति पर आधारित है बीजेपी का मॉडल : रणदीप सिंह सुरजेवाला

जींद, 7 दिसंबर (हि.स.)। राज्यसभा सदस्य रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि बीजेपी समाज को बांटने की राजनीति कर रही है। इसी राजनीति के चलते बीजेपी ने धर्म और जाति के नाम पर देश और प्रदेश में बंटवारा किया। हरियाणा में तो अलग-अलग जातियों को गालियां दी और अलग-अलग जातियों में भेदभाव पैदा किया। जबकि कांग्रेस पार्टी ने पहले देश की आजादी के लिए लड़ाई लड़ी और आजादी के बाद देश को सामाजिक भाईचारा व सद्भाव पैदा किया।

राज्यसभा सदस्य रणदीप सिंह सुरजेवाला रविवार को पूर्व सांसद बृजेंद्र सिंह की सद्भाव यात्रा के प्रथम चरण में सहयोग और सजग भागीदारी देने वाले समर्थकों व कार्यकर्ताओं को रविवार को आयोजित किए गए सम्मान समारोह को संबोधित कर रहे थे। समारोह में हरियाणा विधानसभा के पूर्व स्पीकर कुलदीप शर्मा विशिष्ट अतिथि रहे। सद्भाव यात्रा के प्रथम चरण की शुरूआत पांच अक्टूबर को नरवाना विधानसभा क्षेत्र के गांव दानौदा स्थित बिनैन खाप के चबूतरे से हुई थी। प्रथम चरण की यात्रा के दौरान पूर्व सांसद बृजेंद्र सिंह ने 14 विधानसभा क्षेत्रों नरवाना, कलायत, सफीदों, जुलाना, जींद, उचाना, उकलाना, बरवाला, आदमपुर, नलवा, हिसार, हांसी, बवानी खेड़ा व नारनौंद विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क किया था। सुरजेवाला ने कहा कि उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने समाज में असमानता, नफरत, भेदभाव, विषमता और कुरीति दूर करने के लिए काम किया जबकि बीजेपी ने समाज को बांटने के अलावा कुछ और काम नहीं किया। बीजेपी सरकार ने पिछले 11 वर्ष में हरियाणा के विकास के लिए कुछ नहीं किया।

हरियाणा विधानसभा के पूर्व स्पीकर कुलदीप शर्मा ने एक ओर जहां बीजेपी को निशाने पर लिया वहीं यह भी कहा कि नेहरू और पटेल की कांग्रेस को कुछ लोगों ने अपनी व्यक्तिगत कांग्रेस बनाकर रख दिया है। यही वजह है कि लोग उस कांग्रेस को नकार रहे हैं। आज कांग्रेस की स्वीकृति घट रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का लोकदलीकरण कर दिया गया है। लोकदल की संस्कृति को कांग्रेस की संस्कृति बना दिया गया है। पूर्व सांसद बृजेंद्र सिंह ने बताया कि सद्भाव यात्रा के तहत अब तक प्रथम व द्वितीय चरण में 24 विधानसभा क्षेत्रों में जनसंपर्क किया जा चुका है। द्वितीय चरण में आगामी दिनों में बड़ौदा, गोहाना व इसराना विधानसभा क्षेत्र में जाएंगे। इस अवसर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह डूमरखां, पूर्व मंत्री अतर सिंह सैनी सहित अनेक नेता मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा