झज्जर: नागरिक अस्पताल बहादुरगढ़ को भारत सरकार से मिला गुणवत्ता प्रमाण

झज्जर, 19 जनवरी (हि.स.)। नागरिक अस्पताल बहादुरगढ़ को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार के राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्रणाली संसाधन केंद्र की ओर से गुणवत्ता प्रमाणन प्राप्त हुआ है। यह जानकारी अस्पताल की प्रिंसिपल मेडिकल ऑफिसर डॉ. मंजू कादियान ने सोमवार को दी। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ जिला के लिए भी यह बहुत गर्व की बात है।

डॉ. मंजू उन्होंने बताया कि नागरिक अस्पताल बहादुरगढ़ का राष्ट्रीय स्तर का बाह्य मूल्यांकन 17 से 19 नवंबर 2025 तक राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्रणाली संसाधन केंद्र द्वारा नामित विशेषज्ञ टीम द्वारा किया गया। व्यापक जांच के बाद अस्पताल ने सभी निर्धारित गुणवत्ता मानकों को सफलतापूर्वक पूरा किया। अस्पताल के 15 विभागों का मूल्यांकन किया गया, जिसमें नागरिक अस्पताल बहादुरगढ़ ने 89.05 प्रतिशत का समग्र स्कोर प्राप्त किया और सभी मानकों पर खरा उतरा। उन्होंने बताया कि लक्ष्य कार्यक्रम जो मातृ एवं नवजात देखभाल में सुधार पर केंद्रित है, के अंतर्गत लेबर रूम एवं मैटरनिटी ऑपरेशन थिएटर का मूल्यांकन किया गया। जिसमें लेबर रूम ने 89.16 प्रतिशत और मैटरनिटी ऑपरेशन थिएटर ने 88.80 प्रतिशत स्कोर प्राप्त कर गुणवत्ता प्रमाणन हासिल किया।

वहीं मुस्कान कार्यक्रम, जो शिशु एवं बाल रोग सेवाओं को अधिक सुरक्षित व बाल अनुकूल बनाने पर केंद्रित है के तहत पीडियाट्रिक ओपीडी, पीडियाट्रिक वार्ड और विशेष नवजात शिशु देखभाल इकाई का मूल्यांकन किया गया। संस्थान की इन सेवाओं ने 88.99 प्रतिशत का समग्र स्कोर प्राप्त कर प्रमाणन अर्जित किया। डॉ. मंजू कादियान ने कहा कि यह उपलब्धि सभी चिकित्सकों, नर्सिंग स्टाफ, पैरामेडिकल टीम, प्रशासनिक अधिकारियों व सहयोगी कर्मियों की सतत मेहनत, अनुशासन और टीम भावना का परिणाम है। साथ ही जिला एवं राज्य स्तरीय वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिए गए सहयोग और मार्गदर्शन के लिए आभार व्यक्त किया गया।

उन्होंने कहा कि यह प्रमाणन न केवल अब तक किए गए प्रयासों की पहचान है, बल्कि भविष्य में भी गुणवत्ता, रोगी सुरक्षा और जन केंद्रित सेवाओं को और मजबूत करने की जिम्मेदारी को बढ़ाता है। नागरिक अस्पताल बहादुरगढ़ ने राष्ट्रीय गुणवत्ता मानकों को बनाए रखने और लगातार बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रतिबद्धता दोहराई है। अस्पताल के प्रशासनिक अधिकारी डॉ. देवेंद्र मेघा ने कहा कि मरीजों का नागरिक अस्पताल और सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं के प्रति विश्वास और बढ़ेगा।

हिन्दुस्थान समाचार / शील भारद्वाज