रोहतक : आत्महत्या करने वाले एएसआई की पत्नी को मिली सरकारी नौकरी
- Admin Admin
- Jan 21, 2026
चंडीगढ़, 21 जनवरी (हि.स.)। हरियाणा सरकार ने रोहतक के एएसआई संदीप लाठर की आत्महत्या के बाद उनकी पत्नी संतोष कुमारी को ग्रुप बी (पोस्ट ग्रेजुएट टीचर) पद पर नियुक्ति प्रदान कर दी है। इस संबंध में मंगलवार रात आदेश जारी किए गए हैं। संतोष कुमारी को कैम्पस स्कूल, महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (एमडीयू), रोहतक में पीटीजी मैथ के पद पर नियुक्त किया गया है।
एएसआई संदीप लाठर ने
14
अक्टूबर को गांव लाढौत से धामड़ रोड पर अपने मामा के खेतों में बने
कोठड़े की छत पर जाकर अपनी सर्विस रिवाल्वर से गोली मारकर आत्महत्या की थी।
उससे पहले उन्होंने एक वीडियो भी रिकॉर्ड किया था और चार पेज का एक
सुसाइड नोट भी लिखा था, जिसमें संदीप ने आईपीएस वाई पूरन
कुमार पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए थे।
एएसआई संदीप लाठर
द्वारा आत्महत्या किए जाने के बाद पिछले साल 16 अक्टूबर को केंद्रीय
मंत्री मनोहर लाल ने उनकी पत्नी को नौकरी प्रदान करने का ऐलान किया था। एक जनवरी को हुई मंत्रिमंडल की बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की गई थी। अब सरकार ने मंगलवार की रात संदीप कुमार
की पत्नी संतोष कुमारी की नियुक्ति के आदेश जारी किए गए हैं। हरियाणा
में ग्रुप बी के तहत(पोस्ट ग्रेजुएट टीचर) का वेतन सातवें
वेतन आयोग के अनुसार 47,600 रुपए से 1,51,100 रुपए प्रति माह के वेतनमान में होता है, जिसमें
ग्रेड पे 4800 रुपए शामिल है, साथ ही
महंगाई भत्ता, मकान किराया भत्ता और अन्य भत्ते भी जुड़कर
कुल इन-हैंड सैलरी मिलती है, जो लगभग 85,000 रुपए या उससे अधिक भी हो सकती है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा



